ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

साहब थाने जाता हूं तो पुलिस वाली पेंड्राम मेडम भगा देती है, कलेक्टर को शिकायत की वो भी नही सुन रहे

मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार को जिला जनसुनवाई में कलेक्टर एसपी के सामने बुजुर्ग पति पत्नी लगाते रहे न्याय की गुहार बोले साहब 3 माह बीत गए मेरी बेटी नही मिली। कई बार थाने के चक्कर लगाए। पुलिस वाली मेडम डांटकर भगा देती है। टिमरनी पुलिस खोजबीन नही कर रही है। उक्त आरोप लिखित रूप से आवेदन टिमरनी थाने के बहरागॉव निवासी फरियादी अशोक ओर उसकी पत्नी ने आज जिला जनसुनवाई में कलेक्टर ओर एसपी को दिया। इतना ही नही उक्त दम्पत्ति ने कलेक्टर साहब को भी कहा कि कलेक्टर साहब को भी पहले शिकायत कर चुका फिर भी सुनवाई नही हुई। ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला। जनसुनवाई में पहले भी की शिकायत लेकिन मेरी कोई सुनवाई नही हुई मंगलवार को दोनो हाथ जोड़कर यह दम्पत्ति कलेक्टर एसपी के सामने न्याय के लिये हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा।

- Install Android App -

बुजुर्ग दम्पत्ति ने शिकायत आवेदन में कहा कि मेरी नाबालिक बेटी को दिनांक 6 /9/2020 को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसकी रिपोर्ट टिमरनी थाने में दर्ज कराई। पिता ने शिकायत आवेदन में कहा था कि मेरी बेटी ने 12/9/2020 को मोबाइल न 9301674442 से फोन लगाकर कहा था कि बहरागॉव के कोटबार का लड़का रविन्द्र भगा कर ले गया। दिनांक 14/9/2020 को भी उसी नंबर से दोबारा फोन आया कि में कोटबार का बेटा बोल रहा हु मेरी टिमरनी थाने में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। जिसकी शिकायत मेने टिमरनी थाने की लेकिन वहां पेंड्राम मेडम भगा देती है और कहती है कि तूने झूठी शिकायत की मंगलवार को दोनो बुजुर्ग दम्पति न्याय की गुहार लगाते हुए बेटी को आरोपियो के कब्जे से आजाद कराने के लिये दस मिनिट तक गिड़गिड़ाते रहे। पीड़ित दम्पत्ति को कलेक्टर संजय गुप्ता व एसपी मनीष अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि कार्यवाही होगी।