ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

सिरफिरे आशिक ने इंस्ट्राग्राम में लिखा तू मरेगी… फिर रेत दिया गला

घायल अवस्था में युवती को मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया

कोरबा। एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने इंस्ट्राग्राम में युवती को पोस्ट में लिखा कि …बोला था ना तू मरेगी…। इसके बाद मड़ई मेला देखने जा रही युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में युवती को मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

- Install Android App -

जांजगीर-चांपा जिले के धनपुरी गांव के रहने वाले चंद्रेश कंवर 23 वर्ष का कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा का घर है। इस वजह से वह अक्सर यहां आया जाया करता था। यहां रहने वाली एक युवती से वह एकतरफा प्यार करने लगा। इस बीच उसने युवती के समक्ष प्रेम का इजहार भी किया, पर युवती ने इंकार कर दिया था। बावजूद इसके युवक पिछले करीब डेढ़ साल से उससे बात करने की लगातार कोशिश करता रहा। लेकिन युवती ने उससे बात नहीं की, इससे वह नाराज था। वह साल भर पहले लड़की के घर जा धमका था, जहां उसने युवती समेत उसके स्वजनों को डराया धमकाया था। घर के अंदर बंद कर दिया और बाहर रखे पैरावट में आग लगा कर मौके से भाग निकला था। उस दौरान उसने चिल्ला कर कहा था कि मेरी बात मान जाओ। युवती अपने परिचितों के साथ रविवार की शाम मड़ई मेला देखने जा रही थी, तभी चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने युवती की सहेलियों को वहां से भगा दिया। फिर चाकू निकालकर उसका गला रेत कर भाग निकला। दूर खड़ी सहेलियों ने इस घटना की जानकारी उसके स्वजनों को दी, लहुलूहान अवस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि चंद्रेश को पता नहीं, कहां से मोबाइल नंबर मिल गया था और वह फोन भी करता था। उसे हर बार समझाइश दी गई, पर वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था। घटना के बाद से आरोपित फरार है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला धारा 307 के तहत दर्ज कर लिया है। फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश की जा रही। स्वजनों के अनुसार युवती 12 वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद घर में ही रह रही थी।

इस वर्ष किशोरियों के अपहरण के 47 मामले अधिक

पंप हाउस कालोनी में रहने वाली युवती नीलकुसुम की पेचकस से 51 बार गोद कर हत्या कर दिए जाने का आरोपित शाहबाज खान को पुलिस गिरफ्तार करती, इसके पहले एक सिरफिरे आशिक का एक ओर कारनामा सामने आ गया। इस तरह की वारदातों से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण पर लाख दावे कर ले, पर जिले की महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे पर है। इस वर्ष नाबालिगों के लापता होने पर अपहरण का मामला धारा 363 के तहत 140 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। इसमें 99 प्रतिशत मामले किशोरियों के लापता होने का है। बीत वर्ष के मुकाबले 47 घटनाएं अधिक हुई हैं।