ब्रेकिंग
Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका... खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? - शिवसेना खंडवा: सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से समाजजन रखेंगे 40 दिन कठिन उपवास। इंदौर आईजी ने लिया एक्शन: पुलिस पुल पर कर रही अवैध वसूली, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित ,मोरटक्का प...

सिराली : ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा थाना परिसर में हुआ कार्यक्रम, नशे से दूर रहने ग्रामीणों को किया जागरूक

सिराली : पुलिस थाना परिसर सिराली के सामने लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती अनिता अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष एवम श्री मदन पवार थाना प्रभारी ने रिबन काट कर किया ।इस दौरान मौजूद लोगो को बीके भव्यता बहन ने संकल्प कराया कि जीवन में कभी भी किसी भी तरह के नशे से दूर रहेंगे। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी नशामुक्ति और तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम बताएं, अपनी धरती को तंबाकू के अभिशाप से मुक्त करेंगे और जो लोग व्यसन करते हैं उन्हें राजयोग जीवन पद्धति के प्रयोग द्वारा व्यसन मुक्त करके तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करेंगे।

नशा छोड़कर जीवन रहे तनावमुक्त जीवन

बीके राजेश ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़कर और यहां के आध्यात्मिक ज्ञान को अपनाकर पूरे भारतवर्ष में 12 लाख से अधिक लोग संपूर्ण नशा मुक्त हुए हैं। कई ऐसे लोग थे जिन्होंने नशे के दलदल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर लिया था आज वह नशामुक्त और तनावमुक्त जीवन जी रहे हैं। हजारों लोग खुद नशा छोड़कर अनेक लोगों को भी नशे की लत छुड़ा चुके हैं।

तीन हजार से अधिक लोगों की मौत की वजह तंबाकू-

कार्यक्रम में बताया कि एक शोध में सामने आया है कि भारतवर्ष में तंबाकू के प्रयोग के कारण तीन हजार से 3500 व्यक्तियों की मौत प्रतिदिन होती है। 5500 युवा प्रतिदिन तंबाकू लेने वालों की श्रेणी में शामिल हो जाते है। यह तंबाकू अनेक प्रकार के कैंसर का कारण बनता है। 90 फीसदी मुख का कैंसर तंबाकू के कारण ही होता है। इससे व्यक्ति को फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा 15 गुना बढ़ जाता है और हार्ट अटैक की संभावना 3 गुना बढ़ जाती है।

तंबाकू है धीमा जहर-

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है, जो न केवल इसका प्रयोग करने वाले को नुकसान पहुंचाता हैl कार्यक्रम के अंत में नाटक के द्वारा सभी को नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नारे लगाए और सभी ने नशा मुक्त होने के लिए प्रतिज्ञा की ।

Don`t copy text!