ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

सिराली में गोवर्धन पूजन के दिन रहती है धूम, गौ पालकों का होता है सम्मान,

मकड़ाई समाचार सिराली।
भारतीय किसान संघ नगर इकाई सिराली द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से गौ माता पूजन का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का स्थान मेघनाथ चोक दुर्गामंदिर प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समय सुबह 7:00 बजे से यह कार्यक्रम शुभारंभ भगवान बलराम भारत माता गौ माता की पूजन अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की। आज  कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ जयकिशन बूचा के द्वारा की गई। एवं प्रथम पुरस्कार 1101 रुपए की राशि  किशोरी लाल जी टीटोरी गोपालक को दी गई। ‌यह राशि सत्यनारायण गौर जनरल स्टोर सिराली वालो के सोजन्य के द्वारा पुरस्कार राशि दी गई। एवं द्वितीय पुरस्कार ₹701 की राशि सुरेश जीजा गो पालक मेघनाथ चोक वालों को दी गई यह राशि राजा अग्रवाल, अग्रवाल मेडिकल सिराली वालो के सोजन्य द्वारा दी गई ।एवं तृतीय पुरस्कार 501रू विष्णु प्रसाद कुशवाह बैल जोड़ी को दिया गया।यह पुरस्कार नवदुर्गा उत्सव समिति मेघनाथचौक की ओर से दिया गया। एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹301 रुपए मनमोहन जी कुशवाह बैल जोड़ी को दिया गया यह राशि चेतनदास जी बीले द्वारा दी गई ।एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार गोपालको को गो भक्तों के द्वारा दिया गया। एवं गोमाता श्रृंगार एवं बैल जोड़ी श्रृंगार की सामग्री निशुल्क शैलेंद्र जी राजपूत शिव शक्ति हार्डवेयर सिराली वालों की ओर से प्रतिवर्ष दी जाती है।

- Install Android App -

प्रभात फेरी निकालने वाले राम भक्त का भी किया सम्मान

नगर सिराली में विगत 2 वर्षों से रामफेरी एक राम भक्त श्री जितेन्द्र मालवीय द्वारा प्रातः 4:00 बजे रात्रि से पूरे नगर में राम फेरी निकाली जाती है उनका भी निर्णायक समिति के द्वारा उस राम भक्त का मंच पर सम्मान किया गया। एवं राम फेरी पर प्रसन्न होकर उस राम भक्त को ₹801 की राशि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय सदस्य शैतान सिंह राजपूत एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य हुकुम मुकाती एवं तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा एवं तहसील मंत्री विजेश मुकाती एवं नगर इकाई अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत एवं मंत्री प्रफुल्ल पाटिल एवं नगर के वरिष्ठ दिनेश खरबडीया, अशोक रायखेरे, रामकृष्ण मुकाती , आनंद  बूचा ,शंकर लाल बूचा, भगवान दास मुकाती डॉक्टर साहब, बलराम बछनीया, अनिल डाक्टर साहब, पवन भायरे ,कमल कोशिक, पंकज गुप्ता, जगदीश बूचा एवं अन्य सभी किसान बंधु एवं ग्रामवासी एवं व्यापारी बंधु उपस्थिति रहे। सबके सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।