सिराली : वरिष्ठ शिक्षक श्री विश्वकर्मा हुए सेवानिवृत्त, शिक्षको व ग्राम पंचायत जिनवानिया ने भी किया सम्मान
मकड़ाई समाचार सिराली। एकीकृत माध्यमिक शाला जिनवान्या से 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर श्री गीताप्रसाद विश्वकर्मा जी के सेवानिवृत्त के अवसर पर सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी आर सी खिरकिया रमेश पटेल एवं बी आर सी टिमरनी नरेन्द्र शाह द्वारा की गई विशेष अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती संगीता शाह संकुल प्राचार्य श्री गोविंद सिंह पवार मण्डलेकर जी श्री चौहान जी श्री खोरे जी श्री ढोले जी श्री रेवत सिंह चौहान ने की शाला परिवार की ओर से विश्वकर्मा परिवार का भव्य स्वागत किया गया। बच्चों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा शाल श्रीफल से श्री विश्वकर्मा जी का स्वागत सम्मान किया। श्री गीताप्रसाद जी द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति संस्था को भेंट की गई। कार्यक्रम में अभिनन्दन पत्र का वाचन प्रधानपाठक श्री पूनमचंद घाटे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद गिजुभाई पुरस्कार से सम्मानित श्री विश्वकर्मा जी एवं श्री पी एन राठौर का ग्राम पंचायत जिनवान्या द्वारा सम्मान किया गया। इसमें श्री सैलाब जी श्री कलम जी श्रीमती राठौर मेडम श्री चन्देले जी श्री सनखेरे जी श्रीमती पटले मेडम श्रीमती आशा मेडम श्री सावनेर सर श्री गर्ग जी श्री कौशिक जी श्री सावले जी श्री धामन्दे जी श्री गिनारे जी श्री बांके जी एस एम सी अध्यक्ष श्री मुकेश राजपूत सचिव पटवारी सहित समस्त शिक्षक स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री प्रेमनारायण राठौर ने किया आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री सुरेश खोदरे ने माना ततपश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर श्री विश्वकर्मा जी को निज निवास रामपुरा तक ससम्मान पहुचाने आये जहा विश्वकर्मा परिवार की ओर से सभी का स्वागत करके स्वल्पाहार कराया गया।

