के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। सिवनीमालवा थाने में पदस्थ एक एएसआई को लाइन अटैच किया गया। जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा थाने में पदस्थ एएसआई पंकज नामदेव 6 महीने पहले हरदा से होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील में पदस्थ हुए थे। ए एसआई शुक्रवार को अचानक लाइन अटैच कर दिया गया।
पूरे मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सिवनी मालवा थाने में पदस्थ पंकज नामदेव को लाइन अटैच किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभागीय कारण के तहत लाइन अटैच किया गया है। उनके लाइन अटैच से शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। सुबह 12:00 बजे आदिवासियों के द्वारा तहसील में एसडीएम को ज्ञापन देते समय पंकज नामदेव मौजूद थे। लेकिन पल भर में जिला प्रशासन ने पंकज नामदेव को लाइन अटैच क्यों किया यह चर्चा का विषय है। वही पूरे मामले में एसपी से चर्चा करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।