ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

सिवनी मालवा : उद्यमिता मेले में विद्यार्थियों ने सीखे स्वरोजगार के गुण

के के यदुवंशी –

- Install Android App -

सिवनी मालवा : शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शनिवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से उद्यमिता मेला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उद्यमिता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार रघुवंशी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य है कि विद्यार्थी स्वरोजगार की और प्रेरित हों। अतः उन्हें उद्यमिता के माध्यम से स्वरोजगार की ओर मोड़ने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मेला आपके जीवन में उद्यमिता की ओर बढ़ने की प्रेरणा की तरह है। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की ओर प्रेरित करने के लिए गतवर्ष में की गई स्वीप गतिविधियों की एक बुकलेट का विमोचन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मेले में 30 से अधिक काउंटर लगाए गए साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस तथा खेल विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में आयोजित अंतर स्टॉल प्रतियोगिता में सबसे स्वच्छ स्टॉल का पुरुस्कार बीएससी प्रथम वर्ष के दानिश, मिताली,अंजलि, हर्षिता, साक्षी, अपर्णा, आर्यन तथा विमल द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्राप्त हुआ। सबसे स्वादिष्ट स्टॉल का पुरस्कार बीकॉम प्रथम वर्ष के प्राची, पलक, आरती, सुहानी तथा मेघा द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्राप्त हुआ। सबसे सुंदर स्टॉल का पुरस्कार ज्योति, रीता तथा अर्पिता द्वारा लगाए गए खेलो और जीतो स्टॉल को प्राप्त हुआ। सर्वाधिक बिक्री का पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष के छात्र रवि कुशवाहा द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डॉ कल्पना स्थापक, प्रो एससी अग्रवाल, प्रो. एसके अग्रवाल, डॉ एके यादव, डॉ एसके झा, डॉ एसके सोनी, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्रीमती विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, प्रेम नारायण परते, रमाकांत सिंह, डॉ अतुल गौर, श्रीमती सुमन यादव, प्रशांत चौरसिया, डॉ रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे, श्रीमती गीता डोंगरे, कैलाश गड़वाल, डॉ प्राची सिंह, रोहित मालवीय तथा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।