ब्रेकिंग
इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। अग्निवीर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 10 अप्रैल तक कराएं Today harda news: 13 उपार्जन केन्द्रों में 2600 रूपये समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूँ, 15 मार्च से... हरदा: सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें !  कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिका... Bhopal: मध्य प्रदेश विधानसभा में किसानों के मुद्दों को ले कर टिमरनी विधायक अभिजीत शाह का जोरदार हंगा... रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मस्जिदो को तिरपाल से ढँका जाएगा: रमजान पर मस्जिद कमेटी कर सकती रंगाई पुताई मूल ढांचे से बिना छेड़छाड़ ...

सिवनी मालवा : उद्यमिता मेले में विद्यार्थियों ने सीखे स्वरोजगार के गुण

के के यदुवंशी –

- Install Android App -

सिवनी मालवा : शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शनिवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से उद्यमिता मेला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उद्यमिता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार रघुवंशी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य है कि विद्यार्थी स्वरोजगार की और प्रेरित हों। अतः उन्हें उद्यमिता के माध्यम से स्वरोजगार की ओर मोड़ने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मेला आपके जीवन में उद्यमिता की ओर बढ़ने की प्रेरणा की तरह है। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की ओर प्रेरित करने के लिए गतवर्ष में की गई स्वीप गतिविधियों की एक बुकलेट का विमोचन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मेले में 30 से अधिक काउंटर लगाए गए साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस तथा खेल विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में आयोजित अंतर स्टॉल प्रतियोगिता में सबसे स्वच्छ स्टॉल का पुरुस्कार बीएससी प्रथम वर्ष के दानिश, मिताली,अंजलि, हर्षिता, साक्षी, अपर्णा, आर्यन तथा विमल द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्राप्त हुआ। सबसे स्वादिष्ट स्टॉल का पुरस्कार बीकॉम प्रथम वर्ष के प्राची, पलक, आरती, सुहानी तथा मेघा द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्राप्त हुआ। सबसे सुंदर स्टॉल का पुरस्कार ज्योति, रीता तथा अर्पिता द्वारा लगाए गए खेलो और जीतो स्टॉल को प्राप्त हुआ। सर्वाधिक बिक्री का पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष के छात्र रवि कुशवाहा द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डॉ कल्पना स्थापक, प्रो एससी अग्रवाल, प्रो. एसके अग्रवाल, डॉ एके यादव, डॉ एसके झा, डॉ एसके सोनी, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्रीमती विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, प्रेम नारायण परते, रमाकांत सिंह, डॉ अतुल गौर, श्रीमती सुमन यादव, प्रशांत चौरसिया, डॉ रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे, श्रीमती गीता डोंगरे, कैलाश गड़वाल, डॉ प्राची सिंह, रोहित मालवीय तथा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।