सफलतापूर्वक कराएं धान खरीदी सम्पन्न, लापरवाही करने वाली समितियों को नोटिस जारी करें –
के के यदुवंशी – सिवनी मालवा जिले में धान खरीदी सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें। जिन समितियों द्वारा खरीदी में निर्देशों का अवेहलना और गंभीरता नही बरती जा रही हैं। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धान उपार्जन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे केंद्र जहां परिवहन धीमा हैं। वहां तौलकांटो, श्रमिकों एवं वाहनों की संख्या बढ़ाकर सुगमता और सुचारू रूप से परिवहन कराएं। जिन किसानों की स्लॉट की अवधि समाप्त होने वाली हैं। ऐसे किसानो की धान त्वरित रूप से तुलवाई जाएं। सहकारिता विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के केंद्रो का सतत निरीक्षण करें और व्यवस्थित रूप से धान खरीदी कराएं।
बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि अभी तक जिले में 17139 किसानों ने स्लॉट बुक कराया हैं। जिसमें से 12842 किसानों से 143713 मीट्रिक टन खरीदी गई हैं। 139052 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया गया जा चुंका हैं। जो कुल खरीदी का 98 प्रतिशत हैं। अभी तक किसानों को 221.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया हैं।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ, उपायुक्त सहकारिता श्री शिवम मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।