ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

सिवनी मालवा : तहसीलदार के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही, योजनाओं की क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कलेक्टर

के के यदुवंशी पत्रकार –
सिवनी मालवा : नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने सर्वे कर ग्रामीणों के उक्त बीमा योजनाओं में आवेदन कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले सीईओ जनपदों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर घर जल सर्टिफिकेशन की कार्यवाही की भी समीक्षा की।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वामित्व योजनांतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने ग्राउंड ट्रूथिंग में संतोषजनक प्रगति न होने पर तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण, इटारसी, सिवनीमालवा और माखननगर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। सीमांकन के प्रकरणों की भी कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलवार समीक्षा कर सख्त निर्देश दिए कि सीमांकन में लापरवाही पर संबंधित पटवारी के निलंबन के साथ संबंध तहसीलदार की भी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में तहसीलदार पिपरिया, बनखेड़ी और डोलरिया को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए बैठक में कलेक्टर सिंह ने जनपद और निकायवार आयुष्मान के स्वीकृत और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आगामी 5 दिवस में सभी पात्रों के कार्ड बनाएं जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में कम प्रगति और काम में लापरवाही पर सीईओ जनपद बनखेड़ी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी एसडीएम जनपद सीईओ एवं सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।