ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

सिवनी मालवा: महाकाल की निकली शाही सवारी : हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब ,हर हर महादेव के जयकारे से गूंजा शहर

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। सावन मास के सोमवार को सीताराम ग्रुप ने सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकली जिसमें बड़ी संख्या में महाकाल के भक्त उपस्थित रहे बनापूरा से सिवनी मालवा तक निकाली शिवजी की सवारी में भक्तों के द्वारा भव्य ध्वज के साथ नाश्ते गाते निकले सवारी में भक्तों की भीड़ झलक पाने के लिए सवारी मार्ग पर उमड़ी भीड़ 2 किलोमीटर लंबी सवारी में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना भक्तों के द्वारा की गई भगवान महाकाल की सवारी में भक्तों का उत्साह नजर आ रहा था। बानापुरा से सिवनी मालवा तक श्रद्धालुओं के द्वारा महाकाल की सवारी निकाली शिव भक्तों के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी सीताराम ग्रुप के भक्ति गांव गांव से आए थे बाबा महाकाल की सवारी आमंत्रण दिया गया था।

- Install Android App -

जिससे की बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए श्रावण मास का पावन महीना समस्त शिव भक्तों के लिए सबसे बड़े त्योहार के रूप में आता है। समस्त शिव भक्त इस पूरे पावन महीने में महादेव की भक्ति में भाव विभोर होकर महाकाल में खो जाते हैं। इसी के चलते सीताराम ग्रुप निरंतर 2 वर्षों से बाबा महाकाल की शाही सवारी निकालते हैं। जो इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से निकाली उपनगरी बानापुरा से भव्य शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई, नगर के प्राचीन गणेश शिव मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने भव्य आरती और महाप्रसादी का वितरण किया गया।