ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

सिवनी मालवा : शिवपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की कार्रवाई, दो शराब तस्करों को पकड़ा, हजारों रुपए की शराब की जब्त

K k yaduvanshi

सिवनी मालवा  : रविवार को अवैध दारू के परिवहन की मुखबिर सुचना मिलने पर तत्परता से शिवपुर थाने में पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना की गई। उक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान अधिराज ढाबे के सामने मेन रोड धामनिया पर आड़ में खड़े रहे एवं एक आरक्षक को 1 किमी दूर आगे खड़ा किया। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की मोटर सायकिल आरक्षक को दिखी उसने तुरंत टीम को सूचना दी। टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को अधिराज ढाबे के पास धामनिया रोड पर पर घेरा बंदी कर रोका गया। मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति थे जिनके पास बेग रखा होना पाया गया।

- Install Android App -

जिससे नाम पता पूछा तो मोटरसायकिल चलाने वाले लड़के ने उसका नाम निलेश उर्फ़ बिट्टू साहू पिता हरीसिंह साहू उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 03 पुरानी इटारसी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन पिता सुरेशचन्द्र कुशवाह उम्र 34 साल एफसीआई रोड के सामने इटारसी का होना बताया। दोनों के अधिपत्य में रखे बेग की तलाशी ली गयी जो बेग में अवैध मदिरा होना पाया गया। जो की आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गयी ।

जो उक्त बेग के अन्दर अवैध दारु होना पाया जाने पर मौके की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों से कुल 63 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 28,000 रूपये एवं एक मोटर साइकिल TVS क्रमांक MP 04 VE 1570 कीमती 35,000 रूपये कुल 63,000 रूपये जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा।

पूरी कार्रवाई में सउनि0 अमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक 474 राजेश परते, आर0 535 महेंद्र गुर्जर , आर0 704 अमर तवर , आर0 443 सतीश कुशवाह , आर0 599 अनिरुद्ध चौहान , आर0 83 जयपाल गावंडे , सैनिक 251 चतुर्भुज कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।