ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने इमली ढाना डैम का औचक निरीक्षण किया! किसानो से की चर्चा  हरदा: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारम्भ कल होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम रहटगांव के ... भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को ‘ जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। पढ़े पूरी खबर ज... हंडिया: मुरम के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त Harda: हरदा जिला कलेक्टर की पहल से बीएचआरसी की टीम देगी जिला अस्पताल में नि:शुल्क सेवाएं!  नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्री तिवारी ने मोटरसाइकिल पर बैठकर नहर के अंतिम छोर तक जाकर सिंचाई व्यवस्था ... MP Viklang Pension Yojana: राज्य के विकलांग लोगों को ₹1500 पेंशन के तौर प्रत्येक महीने दिए जाएंगे आव... Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024: राजस्थान सरकार बकरी पालन के लिए 60% तक सब्सिडी, प्रदान करेगी आवेद... सरकार दे रही है 68 लाख परिवारों को 450 रुपये में सिलेंडर, राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगी राहत Ladli Behna Yojana: दिसंबर से नए आवेदन होंगे शुरू, बहनें रखें ये दस्तावेज तैयार

सिवनी मालवा : शिवपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की कार्रवाई, दो शराब तस्करों को पकड़ा, हजारों रुपए की शराब की जब्त

K k yaduvanshi

सिवनी मालवा  : रविवार को अवैध दारू के परिवहन की मुखबिर सुचना मिलने पर तत्परता से शिवपुर थाने में पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना की गई। उक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान अधिराज ढाबे के सामने मेन रोड धामनिया पर आड़ में खड़े रहे एवं एक आरक्षक को 1 किमी दूर आगे खड़ा किया। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की मोटर सायकिल आरक्षक को दिखी उसने तुरंत टीम को सूचना दी। टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को अधिराज ढाबे के पास धामनिया रोड पर पर घेरा बंदी कर रोका गया। मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति थे जिनके पास बेग रखा होना पाया गया।

- Install Android App -

जिससे नाम पता पूछा तो मोटरसायकिल चलाने वाले लड़के ने उसका नाम निलेश उर्फ़ बिट्टू साहू पिता हरीसिंह साहू उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 03 पुरानी इटारसी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन पिता सुरेशचन्द्र कुशवाह उम्र 34 साल एफसीआई रोड के सामने इटारसी का होना बताया। दोनों के अधिपत्य में रखे बेग की तलाशी ली गयी जो बेग में अवैध मदिरा होना पाया गया। जो की आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गयी ।

जो उक्त बेग के अन्दर अवैध दारु होना पाया जाने पर मौके की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों से कुल 63 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 28,000 रूपये एवं एक मोटर साइकिल TVS क्रमांक MP 04 VE 1570 कीमती 35,000 रूपये कुल 63,000 रूपये जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा।

पूरी कार्रवाई में सउनि0 अमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक 474 राजेश परते, आर0 535 महेंद्र गुर्जर , आर0 704 अमर तवर , आर0 443 सतीश कुशवाह , आर0 599 अनिरुद्ध चौहान , आर0 83 जयपाल गावंडे , सैनिक 251 चतुर्भुज कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।