ब्रेकिंग
नशा नहीं करने का संदेश नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए दिया।  Kheti kisani: धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान अब 14 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: दशकों बाद  झांकी देखने फिर उमड़ा  जनसैलाब,  जनता हुई ख़ुश, समिति ने माना आभार, पुलिस व प्रशासन क... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर  

सिवनी मालवा : शिवपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की कार्रवाई, दो शराब तस्करों को पकड़ा, हजारों रुपए की शराब की जब्त

K k yaduvanshi

सिवनी मालवा  : रविवार को अवैध दारू के परिवहन की मुखबिर सुचना मिलने पर तत्परता से शिवपुर थाने में पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना की गई। उक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान अधिराज ढाबे के सामने मेन रोड धामनिया पर आड़ में खड़े रहे एवं एक आरक्षक को 1 किमी दूर आगे खड़ा किया। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की मोटर सायकिल आरक्षक को दिखी उसने तुरंत टीम को सूचना दी। टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को अधिराज ढाबे के पास धामनिया रोड पर पर घेरा बंदी कर रोका गया। मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति थे जिनके पास बेग रखा होना पाया गया।

- Install Android App -

जिससे नाम पता पूछा तो मोटरसायकिल चलाने वाले लड़के ने उसका नाम निलेश उर्फ़ बिट्टू साहू पिता हरीसिंह साहू उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 03 पुरानी इटारसी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन पिता सुरेशचन्द्र कुशवाह उम्र 34 साल एफसीआई रोड के सामने इटारसी का होना बताया। दोनों के अधिपत्य में रखे बेग की तलाशी ली गयी जो बेग में अवैध मदिरा होना पाया गया। जो की आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गयी ।

जो उक्त बेग के अन्दर अवैध दारु होना पाया जाने पर मौके की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों से कुल 63 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 28,000 रूपये एवं एक मोटर साइकिल TVS क्रमांक MP 04 VE 1570 कीमती 35,000 रूपये कुल 63,000 रूपये जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा।

पूरी कार्रवाई में सउनि0 अमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक 474 राजेश परते, आर0 535 महेंद्र गुर्जर , आर0 704 अमर तवर , आर0 443 सतीश कुशवाह , आर0 599 अनिरुद्ध चौहान , आर0 83 जयपाल गावंडे , सैनिक 251 चतुर्भुज कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।