सिवनी मालवा: सड़क नहीं बनने से बारिश के चार माह कीचड़ दलदल से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण, बीमार व्यक्ति समय से नहीं पहुंचा अस्पताल रास्ते में हुई मृत्यु
सड़क ना होने पर कीचड से जाते हैं छात्र-छात्राए
के के यदुवंशी सिवनी मालवा। तहसील में विकास की गंगा की यह कैसी सच्चाई है। चुनाव के समय में जगह जगह बड़े बड़े वादे और विकास के काम गिनाने मंचों पर बड़े बड़े भाषण और भाषणों में विकास के काम गिनबाने बाले लोग लेकिन जब सच्चाई और तस्वीरें कुछ और ही बया कर रही है। विधानसभा 136 के लोगो के ऐसे हालात और हाल है कि आम जनता की किसी को कोई चिंता नहीं है विधायक और नेता सब गायब है । ग्राम नंदरवाड़ा गांव की यह तस्वीर जहां सड़क नही होने से खारदा नदी के अंदर से शव को ले जाते हुए ग्रामीण आजादी के 75 वर्ष बाद भी ऐसी तस्वीर मिलना दुखद है।
कीचड़ होने के कारण बच्चों को हाथ में चप्पल लेकर स्कूल जाना पड़ता है। ग्राम नंदरवाड़ा के 3 और 6 वार्ड खारदा नदी के दूसरी तरफ है । वही सड़क पर अधिक पानी भराने के बाद बच्चे और ग्रामीणों को कमर कमर तक पानी में से निकलना पड़ता है। सड़क खराब होने के चलते इलाज नही मिल पाने के कारण गांव के राधेलाल कुशवाह की मृत्यु हो गई । राधेलाल कुशवाहा लगभग 65 वर्ष की आयु के थे ।
जिन्हे उपचार के बाद घर मे ले आये थे। जिनकी तबियत खराब होने पर उनके परिजन पैदल नदी पार करके कमर कमर तक पानी मे ला रहे थे। तब रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी। सड़क नही बनने से कमर तक पानी आ जाता है। पानी बारिश के लगभग 3 महीने वाहनों का आवागमन बंद रहता है । जिसके चलते ग्रामवासी गांव में ही जीवन यापन करने को मजबूर हो जाते है। नदी मे कमर तक पानी रहने के चलते विद्यालय जाने वाले विद्यार्थीयो की ड्रेस गीली होने के कारण कई महीनो तक विद्यार्थियों की पढ़ाई नही हो पाती है। बाधित ग्राम होने के बाद भी ग्राम की एक छात्रा ने 10वी में प्रथम स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
उसके बाद सरकार की तरफ से विधायक ने स्कूटी दी थी। तब एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिस पर बालिका ने विधायक प्रेमशंकर वर्मा से कहा था की मैं स्कूटी कहां पर चलाऊंगी सड़क तो है ही नही। इस पर विधायक ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था।
विधानसभा चुनाव के समय ग्राम वासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। उस समय अधिकारियों नेताओं के आश्वासन पर देने पर ग्रामीणों ने मतदान किया था । यही नही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल जब कांग्रेस में थे तब उन्होंने भी गांव में सड़क बनवाने की घोषणा की थी और भाजपा सरकार पर सड़क नही बनने के आरोप लगाए थे । इसके बाद मंगलवार को खंड स्तरीय एस डी एम की जनसुनवाई मे ग्राम पंचायत सरपंच उमाशंकर कुशवाह सहित ग्रामवासियो ने आवेदन देकर खारदा नदी पर पुल और सड़क की मांग की है। सरपंच उमाशंकर कुशवाह ने बताया की हमारी मांग पूरी नही हुई तो हम आंदोलन करेंगे जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी।