ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी,इलाके में दहशत,नेट बंद करने की तैयारी,,रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी

मकड़ाई समाचार राजस्थान।प्रदेेश का कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को गैंगवार केे दौरान गोली मार दी गई।चार-छह बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी। इससेे सीकर जिलेे में खासी  दहशत  है। राजस्थान में राजू का नाम बहुत चलता हैे उस पर सैकड़ोे अपराध दर्ज थे। पांच लाख केे ईनामी गेंगस्टर आनंदपाल केे बाद राजू का ही नाम आता था।

- Install Android App -

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही जेल सेे छूूटा था।  आज सवेरे उसे गोली मार दी गई। राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। सीकर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरु कर दी गई है। इस बारे में फिलहाल पुलिस अफसरों ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। सीकर के सदर थाना इलाकेे में स्थित पीपराली कस्बे में उसे गोली मारी गई है।

बलवीर बानूड़ा के बेटे पर शक- आनंदपाल गैंग का गैंगस्टर था बलवीर, बीकानेर जेल में हुई थी हत्या,, फिलहाल पुलिस अफसरों ने इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सवेरे उसके घर के नजदीक ही उसे गोली मार दी गई। मौके पर ही उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले बीकानेर सेंट्रल जेल में दिन दहाड़े बलवीर सिंह बानूड़ा जो कि आनंदपाल का राइट हैंड था , उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी जेल में ही।इस हत्याकांड के बाद से ही आनंदपाल गैंग और बानूडा के परिवार के सदस्य इस हत्याकांड का बदला लेने की कोशिश कर रहे थे। इस हत्याकांड का आरोप राजू और उसकी गैंग पर था। इसी के चलते आज सवेरे राजू को गोली मार दी गई। हत्याकांड के बाद से बवाल मचा हुआ है। अफसर कुछ बोलने को तेयार नहीं है। संभव है कि दोपहर तक सीकर और आसपास के इलाके में इंटरनेट बंद करने की भी तैयारी की जा रही है।

राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से रंजिश चल रही थी। लॉरेंस बिश्नोई के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है,लिखा कि उसने आनंदपाल और और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है।