सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी,इलाके में दहशत,नेट बंद करने की तैयारी,,रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मकड़ाई समाचार राजस्थान।प्रदेेश का कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को गैंगवार केे दौरान गोली मार दी गई।चार-छह बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी। इससेे सीकर जिलेे में खासी दहशत है। राजस्थान में राजू का नाम बहुत चलता हैे उस पर सैकड़ोे अपराध दर्ज थे। पांच लाख केे ईनामी गेंगस्टर आनंदपाल केे बाद राजू का ही नाम आता था।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही जेल सेे छूूटा था। आज सवेरे उसे गोली मार दी गई। राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। सीकर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरु कर दी गई है। इस बारे में फिलहाल पुलिस अफसरों ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। सीकर के सदर थाना इलाकेे में स्थित पीपराली कस्बे में उसे गोली मारी गई है।
बलवीर बानूड़ा के बेटे पर शक- आनंदपाल गैंग का गैंगस्टर था बलवीर, बीकानेर जेल में हुई थी हत्या,, फिलहाल पुलिस अफसरों ने इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सवेरे उसके घर के नजदीक ही उसे गोली मार दी गई। मौके पर ही उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले बीकानेर सेंट्रल जेल में दिन दहाड़े बलवीर सिंह बानूड़ा जो कि आनंदपाल का राइट हैंड था , उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी जेल में ही।इस हत्याकांड के बाद से ही आनंदपाल गैंग और बानूडा के परिवार के सदस्य इस हत्याकांड का बदला लेने की कोशिश कर रहे थे। इस हत्याकांड का आरोप राजू और उसकी गैंग पर था। इसी के चलते आज सवेरे राजू को गोली मार दी गई। हत्याकांड के बाद से बवाल मचा हुआ है। अफसर कुछ बोलने को तेयार नहीं है। संभव है कि दोपहर तक सीकर और आसपास के इलाके में इंटरनेट बंद करने की भी तैयारी की जा रही है।