ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

सीहोर के दोराहा में दो ट्रकों में भरकर ले जाई जा रही 788 पेटी अवैध शराब जब्त, ड्राइवर फरार

मकड़ाई समाचार सीहोर। जिले भर में नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है और नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्‍य में दोराहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो ट्रक रोकने का प्रयास किया तो चालकों ने वाहन समेत भागने की कोशिश की। जिनका पीछा करने पर करीब दस किमी दूर बराड़ी जोड़ पर दोनों ट्रकों को छोड़कर चालक फरार हो गए। जब पुलिस ने जांच की तो दोनो ट्रकों में अलग-अलग कंपनी की 788 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब लदी थी। पुलिस ने इन्‍हें जब्‍त कर लिया। जब्‍त शराब की कीमत करीब 94 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनो ट्रक भी जब्‍त कर लिए गए हैं। ट्रक भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत जिला सीहोर थाना दोराहा जिला सीहोर में एसपी मयंक अवस्थी, एसएसपी गीतेश गर्ग के निर्देशन व एसडीओपी अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में लगातार चेकिंग की जा रही है। तीन नवंबर को थाना दोराहा प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब का परिवहन भोपाल से ग्वालियर तरफ किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को रोका गया, तो ट्रक चालक ट्रक भगा ले गए। पीछा करने पर बराडी जोड पर वाहन छोड़कर भाग गए। ट्रको को चैक किया तो 788 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न कम्पनियों की कुल 6955.14 लीटर कुल कीमती 93 लाख 63 हजार 90 रुपये की जब्त की गई। प्रकरण पंजीबध्द किया गया।

- Install Android App -

ब्लंडर प्राइड, 100 पाइपर व ब्लैक डाग की थी 788 पेटियां
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक डीएल 1 एलएक्स 4749 में अलग-अलग कम्पनियों की कुल 395 अंग्रेजी शराब की पेटियां, जिसमें कुल अवैध शराब की मात्रा 3483.72 लीटर कीमत 50 लाख 61 हजार 600 रुपये व ट्रक और दूसरे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एन 5384 में अलग-अलग कम्पनियों की कुल 393 अंग्रेजी शराब की पेटियां, जिसमें कुल अवैध शराब की मात्रा 3471.42 लीटर कीमती 43 लाख एक हजार 490 रुपये व ट्रक पुलिस द्वारा जब्त किया गया। कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी एसआई निधि रघुवंशी, सउनि प्रेमसिह ठाकुर, मदन सिंह धुर्वे, दिलीप सिंह मर्सकोले, प्रआर रीतेश डामोर, शत्रुघन पाण्डे, प्रेमनारायण, शैलेन्द्र तोमर, अब्दुल जमील, मोहम्मद यूनुस खांन आदि शामिल रहे।