मकड़ाई समाचार सीहोर। जिले भर में नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है और नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में दोराहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो ट्रक रोकने का प्रयास किया तो चालकों ने वाहन समेत भागने की कोशिश की। जिनका पीछा करने पर करीब दस किमी दूर बराड़ी जोड़ पर दोनों ट्रकों को छोड़कर चालक फरार हो गए। जब पुलिस ने जांच की तो दोनो ट्रकों में अलग-अलग कंपनी की 788 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब लदी थी। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया। जब्त शराब की कीमत करीब 94 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनो ट्रक भी जब्त कर लिए गए हैं। ट्रक भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत जिला सीहोर थाना दोराहा जिला सीहोर में एसपी मयंक अवस्थी, एसएसपी गीतेश गर्ग के निर्देशन व एसडीओपी अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में लगातार चेकिंग की जा रही है। तीन नवंबर को थाना दोराहा प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब का परिवहन भोपाल से ग्वालियर तरफ किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को रोका गया, तो ट्रक चालक ट्रक भगा ले गए। पीछा करने पर बराडी जोड पर वाहन छोड़कर भाग गए। ट्रको को चैक किया तो 788 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न कम्पनियों की कुल 6955.14 लीटर कुल कीमती 93 लाख 63 हजार 90 रुपये की जब्त की गई। प्रकरण पंजीबध्द किया गया।