ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ने रचा इतिहास, IMDb पर 10 रेटिंग, Hotstar वेबसाइट क्रैश

Dil Bechara: Sushant Singh Rajput की अंतिम फिल्म Dil Bechara ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। Disney + Hotstar पर शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की रेटिंग रात 11 बजे 10 में से 10 दिखा रही थी, जो IMDb रेटिंग में किसी भारतीय फिल्म की टॉप रेटिंग है। हालांकि, बाद में इसकी रेटिंग 9.8 शो हो रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म Dil Bechara ने IMDb रेटिंग में कमल हसन और आर माधवन की तमिल फिल्म Anbe Sivam का भारतीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया। Sushant Singh Rajput की अंतिम फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिला। इसकी स्ट्रीमिंग शुरू होने के दो घंटे के अंदर ही Hotstar क्रैश हो गया। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उन्होंने फिल्म देखना चाही तो पाया कि हॉटस्टार क्रैश हो गया है।

- Install Android App -

यूजर्स को वेबसाइट क्रैश होने के साथ ही ऑनलाइन फिल्म देखने में बफरिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। यह समस्या इंटरनेट स्लो होने की नहीं, बल्कि वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक होने की वजह से थी। सोशल मीडिया पर तो IMDb का सर्वर क्रैश होने की भी खबर भी आई। फैंस यह विश कर रहे थे कि काश सुशांत यह सब देखने के लिए जिंदा होते।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत के बाद ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सलमान खान, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा और सोनम कपूर जैसी दिग्गज हस्तियों को ट्रोल किया गया।

दिल बेचारा फिल्म: इस फिल्म में सुशांत ने Manny का रोल निभाया है, जो एक दिव्यांग होते हुए भी खुलकर लाइफ का आनंद उठाता है। उसकी मुलाकात कैंसर से जूझ रही बंगाली लड़की Kizie से होती हैं। Kizie हमेशा एक ऑक्सीजन सिलेंडर साथ में लेकर चलती है और हमेशा दुखी रहती है। मैनी से मिलने के बाद कीजी की जिंदगी बदल जाती है।