ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

सूट-बूट में IAS अधिकारी ने बनाए पोहे, एक गलती के कारण होने लगे ट्रोल

हाल ही में एक आईएएस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया, जिसके कारण वे यूजर्स से निशाने पर आ गए और ट्रोल होने लगे। दरअसल उत्तर प्रदेश कैडर के IAS राजशेखर ने सोशल मीडिया पर खाना पकाने की एक तस्वीर साझा की। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों से वे बच नहीं पाए तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
IAS राजशेखर बना रहे थे पोहे
IAS राजशेखर का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पोहा बनाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में वह सूट पहने नजर आ रहे हैं। एक हाथ से कढ़ाई को पकड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन पैन के तले में गैस बर्नर नहीं जल रहा था, इस कारण IAS राजशेखर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

- Install Android App -

2004 बैच के अधिकारी है IAS राजशेखर
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी और वर्तमान में कानपुर के कमिश्नर राज शेखर 2004 बैच के अधिकारी है और उन्होंने 19 दिसंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। ट्रोलर्स ने उन्हें दो बातों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, पहला तो यह कि वह सूट पहनकर नाश्ता बना रहे हैं। दूसरा बगैर गैस जलाए ही पोहा बना रहे हैं, यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर ये कैसे हुआ ?
शिवसेना सांसद ने भी किया कमेंट
खबर लिखे जाने तक आईएएस अधिकारी राजशेखर के ट्वीट को 4000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और कई कमेंट आ चुके हैं। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- रसोई गैस को इतना सस्ता बनाने के लिए कि इसके बिना भी खाना बनाया जा सकता है, ऐसा कड़ा संदेश देने के लिए धन्यवाद। हो सकता है कि चूल्हे की जगह सामूहिक गुस्से से गर्मी आए। एक यूजर ने लिखा कि अगर गैस जल गई होती तो पोहा जल्दी पक जाता।