ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सेंधवा में गोली मारकर कपास व्यापारी की हत्या, 9 पर केस

मकड़ाई समाचार सेंधवा। सेंधवा शहर निवासी युवा कपास व्यापारी और कालोनाइजर की सिर में गोली लगने से मौत मामले में पुलिस ने हत्या सहित साक्ष्य छुपाने के मामले में 9 आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गोपाल जाधव, तनिष्क यादव, बबलू प्रजापति, आदित्य शर्मा, राज पाटिल, करण चौहान, अभिषेक यादव, गोकुल सोनोने, और भय्या उर्फ गोली के विरुद्ध बुधवार देर रात मामला दर्ज किया है। सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। फिलहाल व्यापारी को गोली कैसे और कहां लगी इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात में शहर की वसुतीर्थ कालोनी निवासी 41 वर्षीय व्यापारी संदिप पुत्र केदारमल गोयल को सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर विवचेना में लिया गया था।

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए इसे हत्या या आत्महत्या दोनों ब्रिदुओं पर पड़ताल करते हुए बुधवार देर रात में 9 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब संदिप गोयल को बायपास स्थित अस्पताल लाया गया। यहां से स्वजन उसे इंदौर ले गए। इंदौर में मृत घोषित किए जाने के बाद स्वजन बुधवार सुबह सात बजे सिविल अस्पताल लाए थे। दोपहर में पीएम कर शव स्वजन को सौंपा गया था।

- Install Android App -

9 के विरुद्ध मामला दर्ज

कपास व्यापारी संदिप गोयल की सिर में गोली लगने से मौत हुई है। विवेचना के दौरान 9 लोगों पर हत्या व अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरडी प्रजापति, एएसपी।