ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

सेंधवा में गोली मारकर कपास व्यापारी की हत्या, 9 पर केस

मकड़ाई समाचार सेंधवा। सेंधवा शहर निवासी युवा कपास व्यापारी और कालोनाइजर की सिर में गोली लगने से मौत मामले में पुलिस ने हत्या सहित साक्ष्य छुपाने के मामले में 9 आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गोपाल जाधव, तनिष्क यादव, बबलू प्रजापति, आदित्य शर्मा, राज पाटिल, करण चौहान, अभिषेक यादव, गोकुल सोनोने, और भय्या उर्फ गोली के विरुद्ध बुधवार देर रात मामला दर्ज किया है। सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। फिलहाल व्यापारी को गोली कैसे और कहां लगी इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात में शहर की वसुतीर्थ कालोनी निवासी 41 वर्षीय व्यापारी संदिप पुत्र केदारमल गोयल को सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर विवचेना में लिया गया था।

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए इसे हत्या या आत्महत्या दोनों ब्रिदुओं पर पड़ताल करते हुए बुधवार देर रात में 9 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब संदिप गोयल को बायपास स्थित अस्पताल लाया गया। यहां से स्वजन उसे इंदौर ले गए। इंदौर में मृत घोषित किए जाने के बाद स्वजन बुधवार सुबह सात बजे सिविल अस्पताल लाए थे। दोपहर में पीएम कर शव स्वजन को सौंपा गया था।

- Install Android App -

9 के विरुद्ध मामला दर्ज

कपास व्यापारी संदिप गोयल की सिर में गोली लगने से मौत हुई है। विवेचना के दौरान 9 लोगों पर हत्या व अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरडी प्रजापति, एएसपी।