घरों में अक्सर महिला पुरुष मोबाईल को लेकर छोटे मोटे विवाद होते हैं जिसमें अक्सर महिलाओ की शिकायत होती है कि पति घर में भी मोबाईल से चिपके रहते है। यहां पर उल्टा ही मामला सामने आया जिसमें एक युवक महिला थाने में शिकायत किया कि उसकी पत्नी मोबाईल न दिलाए जाने पर मायके जाने की धमकी दे रही है।
मकड़ाई समाचार सहारनपुर।थाने में युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मायके जाने की धमकी दे रही है। जब पुलिस ने युवक से वजह पूछी तो पता चला कि पत्नी को सेल्फी के लिए ओप्पो स्मार्ट फोन चाहिए।युवक ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह पत्नी को 20 हजार रुपये का फोन दिला सके। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को युवक का कहना है कि उसे पत्नी के स्मार्ट फोन रखने से कोई परेशानी नहीं है। यह भी बताया कि उसने तो शादी के बाद अपना स्मार्ट फोन पत्नी को दे दिया था। वह खुद अब कीबोर्ड वाला मोबाइल इस्तेमाल करता है। अब पत्नी का कहना है कि उसके पास जो मोबाइल फोन है उससे अच्छी सेल्फी नहीं आती। इसलिए उसे ओप्पो का ही फोन चाहिए।फिलहाल दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
पीड़ित युवक सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र का ही रहने वाला है। युवक का कहना है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह पत्नी को ओप्पो या किसी अन्य कंपनी का महंगे वाला फोन लाकर दे। युवक के अनुसार महंगाई के इस दौर में वह जितना कमाता है उससे मुश्किल से घर चल पा रहा है। ऐसे में 20 हजार रुपये कीमत का फोन खरीदना उसके लिए आसान नहीं है।
महिला थाने में मोबाइल फोन को लेकर तरह-तरह के मामले पहुंचते रहते हैं। पति-पत्नी के विवाद के जो भी मामले महिला थाने पहुंचते हैं उनमें सबसे पहले पुलिस दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाती है। दोनों को बैठाकर समझाया जाता है। अधिकांश मामलों में देखने में आता है कि पति-पत्नी के बीच कम्युनिकेशन गैप होने की वजह से छोटी सी बात भी बड़ी हो जाती है। ऐसे में अधिकांश मामलों में दोनों समझाने से समझ जाते हैं। अब इस मामले में भी पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए ही बुलाया है। है।