सोमवार को गुजरात मे दुसरे चरण की वोटिंग,जोर अजमाइश में लगी भाजपा,कांग्रेस और आप ,, जनता से कर रहे लुभावने वादे
मकड़ाई समाचार गुजरात | दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसबर सोमवार कोे होगी।आज प्रचार को जोर शोर थम गया है। सभी पार्टियो के दिग्गज गुजरात में अपना डेरा जमााए हुए और मतदाता कोे लुभानेे का प्रयास कर रहे है।आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी लगातार जनसभा कर रहे है।ंविगत दिनों केजरीवाल की हीरा व्यापारियों कोे जनसभा में संबोधित कर व्यापारी वर्ग कोे लुुभाने का प्रयास किया । एक भाजपा जीएसटी और नोटबंदी प्रधानमंत्री आवास के लाभ गिनाती तो दूसरी ओेर विपक्षी दल जीएसटी से व्यापरियो को हुई परेशानी गिनातेे है।गुजरात केे दूसरेे चरण केे चुुनाव को वोेटिंग सोमवार को होना है। वहीं गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने जानकारी दी कि “दूसरे चरण के मतदान में 61 राजनीतिक पार्टीयों के 833 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। इसमें कुल मतदाता 2,51,58,730 हैं जिसमें से कुल पुरुष मतदाता 1,29,26,501 और कुल महिला मतदाता 1,22,31,335 हैं। वहीं 894 अन्य मतदाता हैं। मतदान के लिए 26,409 मतदान केंद्र हैं।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम वोटिंग के लिए 37,432 बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 36,157 और 40,066 VVPAT इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान कर्मचारियों की संख्या 1,13,325 हैं।