पवन गुर्जर मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में सोयाबीन की फसल ने एक बार फिर किसानों की चिंता बड़ा दी है। दो दिन के अंदर कई गुना जिले के खेतो में सोयाबीन की फसल नष्ट हो रही है। जब हम जिले के खेतों के दौरे पर निकले तो सभी खेतो में यही हाल दिखाई दे रहे है इस तरह आई फसल नष्ट होने की कगार को देखते ही किसान मायूस हो उठा । जिले के ग्राम कालकुंड, रोलगांव,धुपकरण, मरदानपुर आदि गांवों में यही हाल बना हुआ है। सोयाबीन के पौधे में अंदर लाल पन दिखाई दे रहा है जिससे उसका तना नष्ट हो रहा है किसानों ने बताया कि यह समस्या सभी खेतो में नजर आ रही है और किसानों की चिंता बड़ा रही है बेसे ही हमारी हालात खराब है और अगर ये फसल भी खराब हो जाएगी तो हम कर्ज में डूब जाएंगे।
ब्रेकिंग