स्कूली बालिका से छेड़छाड़ की घटना के बाद जागा पुलिस प्रशासन, फटाखे फोड़ने वाले वाहनों पर की कार्यवाही
हरदा। बीते कल एक स्कूल की बालिका से छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन में आज वाहन चेकिंग की गई। वही कुछ मनचले बाइक सवार युवकों को पकड़ा जिनकी बाइक से फ्टाखो की आवाज निकल रही थी। ऐसे बाइक सवार युवक सुबह शाम स्कूल कालेज कोचिंग के बाहर बाइक घुमाकर लड़कियों के सामने से होकर उनको परेशान करते है। इन लोगो से स्थानीय लोग भी परेशान है। लंबे समय बाद अब यातायात पुलिस ने इस और कदम उठाया। और कार्यवाही की।
यातायात पुलिस द्वारा आज शहर में दौड़ रही बुलेट जिनमें मोडिफाई सायलेंसर लगाकर फटाके की आवाज निकाली जाती है । ऐसे युवकों की बाइक रोकर उनको समझाइए दी। साथ ही उनसे कहा की आमजन ध्वनि की आवाज़ से परेशान हो रहे हैं। पुलिस ने ऐसी बुलट को पकडकर चलानी कार्यवाही की गई। साथ ही मौके पर मॉडिफाई सायलेंसर चेंज कराकर साधारण सायलेंसर लगवाये गये । यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी ।