ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलजारीलाल जैन का हुआ 96 साल की उम्र में निधन

मकड़ाई समाचार मुरैना। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलजारीलाल जैन का सोमवार की सुबह 96 साल की उम्र में निधन हो गया। श्री जैन का पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था, जिस पर उन्होंने अपने रामनगर स्थित निजी निवास पर अंतिम सांस ली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलजारीलाल जैन गांधी सेवा आश्रम के स्थापना सदस्य सहित डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के साथ डकैत सरेंडर मूवमेंट से जुड़े रहे। इसके साथ ही उनके साथ लगातार काम करते रहे। वर्तमान में भी सार्वजनिक वाचनालय के अध्यक्ष थे। इससे पहले भूमि विकास बैंक की डायरेक्टर भी रहे। साथ ही 1965 से लेकर 1975 तक पिडावली पंचायत के सरपंच भी रहे। गांधीवादी नेता गुलजारीलाल जैन के निधन की खबर पाकर सुबह ही तहसीलदार अजय शर्मा, स्टेशन रोड थाना प्रभारी आशीष राजपूत उनके निवास पर पहुंच गए। वही उनका दोपहर तक तक स्थानीय बड़ोखर स्थित मुक्तिधाम में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

- Install Android App -

स्वतंत्रा संग्राम सैनानी श्री जैन के देहावसान की सूचना पाकर शहर के लोग शोकाकुल हो गए थे। चूंकि श्री जैन अपने अंतिम समय तक सक्रिय थे और लोगों से संपर्क में थे। साथ ही शहर के लोग भी उनके सम्मान में कमी नहीं रखते थे। ऐेसे में सुबह जब सभी को उनके निधन की सूचना मिली तो सभी गमगीन हो गए। सूचना मिलने के बाद श्री जैन के घर पर शहर के लोगों का आना शुरू हो गया।