मकड़ाई समाचार हंडिया। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्र 01 में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रत्येक केंद्र के 0 से 3 तथा 3 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों में से तीन तीन बच्चों का बजन के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का चयन किया गया और उन्हें गुड़ चने व राजगिरे के पौष्टिक पैकेट पुरस्कार स्वरूप दिए गए।
वार्ड मेंबर श्रीमती संगीता गिरी द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। और गुड़ चने आदि के महत्व के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही मेंदे से बनी सामग्री के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। और उन्हें उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सेम मेम के बारे में जानकारी देते हुए हरा पीला और लाल रंगों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज कोट्या ने उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए,इस दौरान परियोजना अधिकारी सीमा जैन, पर्यवेक्षक मानबिंदु श्रीवास, सुनिता वर्मा, कार्यकर्ता मिनाक्षी तिवारी, नसीम बी, क्षमा श्रीवास, मनोरमा राम, सहित सहायिकाएं उपस्थित रहीं।