हंडिया।विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां चल रही हैं,इसी कड़ी में लाइसेंसी शस्त्र भी जमा कराए जा रहे हैं।
,ताकि लाइसेंसी शस्त्र का उपयोग चुनाव के दौरान न हो सके,इसलिए लाइसेंसी शस्त्र धारकों से चुनाव के मद्देनजर शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
,इसके बावजूद शस्त्र धारक शस्त्र जमा करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इसलिए थाना प्रभारी हंडिया अनिल सिंह गुर्जर अपनी टीम के साथ शुक्रवार को थाना क्षेत्र में सतत् भ्रमण करते हुए लोगों से अपना अपना शस्त्र जमा करने को कहा है थाना प्रभारी श्री गुर्जर ने कहा कि शीघ्र ही शत-प्रतिशत शस्त्र जमा कराएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ बैधानिक कार्रवाई की जाएगी।