हंडिया : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या जी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है | वहीं धार्मिक नगरी हंडिया में भी यह यात्रा कल 1 जनवरी 2024 को श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से शाम चार बजे निकाली जा रही है | जिसमें प्रभु श्री राम के भक्त अक्षत कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह सौरभ अग्निहोत्री ने कहा कि यह अक्षत कलश यात्रा भगवान श्री राम के भक्तों के लिए बहुत महत्व रखती है | उन्होंने कहा कि यह यात्रा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के अभिषेक का प्रतीक है,श्री अग्निहोत्री ने कहा कि कल खेड़ापति हनुमान मंदिर से निकाली जा रही यह भव्य अक्षत कलश यात्रा प्रभु श्री राम के भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण होगा | उन्होंने प्रभु श्री राम के समस्त भक्तों से इस यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है | अग्निहोत्री ने कहा कि जब प्रभु श्री राम के सारे भक्त इस शुभ यात्रा में शामिल होंगे तो संपूर्ण वातावरण राम मय होगा।