ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

हंडिया : त्यौहारों के मद्देनजर हंडिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,

बैठक में सामूहिक रूप से जन समूह ने निर्णय लिया कि कब्रिस्तान वाली जगह पर ईद की सामूहिक नमाज पढ़ी जाएगी,

हंडिया।आधुनिक चकाचौंध तथा पश्चिमी सभ्यता के चलते होली पर्व की रंगत भले ही फीकी पड़ गई हो लेकिन पुलिस महकमे के द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए एसपी अभिनव चौकसे के निर्देश पर रंगों के महापर्व होली सहित समस्त आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार शाम को तहसीलदार आरके झरबड़े एवं नवागत थाना प्रभारी मनोज सिंह की अध्यक्षता में हंडिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
नगर में कितने स्थानों पर होलिका दहन होता है और किन किन स्थानों पर सर्वाधिक लोग जमा होकर होली खेलते हैं इसकी जानकारी लोगों ने अधिकारियों को दी।

- Install Android App -

इस दौरान थाना प्रभारी श्री सिंह ने लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना करें लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है हमें इस बात को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने हैं।वहीं तहसीलदार झरबड़े ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।ऐसा करके आप पुलिस की मदद कर सकते हैं।

बैठक में सामूहिक रूप से जन समूह द्वारा निर्णय लिया गया कि कब्रिस्तान वाली जगह पर ईद की सामूहिक नमाज पढ़ी जाएगी।

उक्त बैठक में बरसों पुराना ईदगाह का मुद्दा भी सुलझ गया है सर्व विदित है कि बरसों से हंडिया स्थित ईदगाह पर ईद की सामुहिक नमाज पढ़ी जाती थी। जहां पर कुछ समस्या स्थान को लेकर हर साल उत्पन्न होती रही है लेकिन आज की शांति समिति की बैठक में मौजूद समस्त जनसमूह और दोनों मस्जिदों के सदर की सहमति से निर्णय लिया गया कि अब से ईद की सामुहिक नमाज हंडिया कस्बे के संपूर्ण मुस्लिम भाईयों के द्वारा कब्रिस्तान वाली जगह पर पढ़ी जाएगी।इस निर्णय से ईदगाह का बरसों पुराना मुद्दा भी सुलझ गया।

शांति समिति की उक्त बैठक में तहसीलदार आरके झरबड़े,नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा, नवागत थाना प्रभारी मनोज सिंह,ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री,डॉ रिगेश कलोसे,पटवारी रमेश नाग,सदर सेख मकसूद वेग,रफीक खां,सरपंच लखनलाल भिलाला ,उपसरपंच शरण तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य अरुण तिवारी,सुनील वर्मा,ओमप्रकाश दुवे,अरुण अग्रवाल,विमलेश्वर आश्रम के पुरोहित पंडित अक्षय उपाध्याय,रफीक खान,शाबिर कुरैशी तथा राजू विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।