ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

हंडिया : भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केन्द्र की बैठक संपन्न

मकड़ाई समाचार हंडिया। भारतीय जनता पार्टी हंडिया मंडल के शक्ति केंद्र की बैठक शनिवार को श्री राम मंदिर लोधी पुरा में संपन्न हुई,बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी रामेश्वर रिणवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत श्री रिणवा द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई,
इस दौरान श्री रिणवा ने समस्त कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जनहितैषी योजनाओं और पार्टी की गतिविधियों को शक्ति केन्द्र के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।इसमें आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करते हुए आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न स्व.श्री अटल विहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाने तथा बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनाने हेतु निर्णय लिया गया तथा बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने तथा कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने हेतु विचार विमर्श किया गया,शक्ति केन्द्र के संयोजक जयकिशन धनगर ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव होना है, इसलिए आने‌ वाले‌ समय‌ में हमारी जिम्मेदारी बढ़ने वाली हैं।सह संयोजक सुनील वर्मा ने बैठक में मौजूद समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रमो की रूपरेखा शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय‌ होकर आती है। हमें जो भी निर्देश प्राप्त हों, उनको पूरी निष्ठां के साथ पूरा करना ही हमारा कर्तव्य है।

- Install Android App -

इस दौरान हंडिया शक्ति केन्द्र प्रभारी रामेश्वर रिणवा, संयोजक जय किशन धनगर, सह संयोजक सुनील वर्मा, पन्नालाल प्रजापति, अर्जून वर्मा, श्रवण नामदेव, राहुल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।