ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

हंडिया : भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केन्द्र की बैठक संपन्न

मकड़ाई समाचार हंडिया। भारतीय जनता पार्टी हंडिया मंडल के शक्ति केंद्र की बैठक शनिवार को श्री राम मंदिर लोधी पुरा में संपन्न हुई,बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी रामेश्वर रिणवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत श्री रिणवा द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई,
इस दौरान श्री रिणवा ने समस्त कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जनहितैषी योजनाओं और पार्टी की गतिविधियों को शक्ति केन्द्र के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।इसमें आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करते हुए आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न स्व.श्री अटल विहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाने तथा बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनाने हेतु निर्णय लिया गया तथा बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने तथा कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने हेतु विचार विमर्श किया गया,शक्ति केन्द्र के संयोजक जयकिशन धनगर ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव होना है, इसलिए आने‌ वाले‌ समय‌ में हमारी जिम्मेदारी बढ़ने वाली हैं।सह संयोजक सुनील वर्मा ने बैठक में मौजूद समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रमो की रूपरेखा शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय‌ होकर आती है। हमें जो भी निर्देश प्राप्त हों, उनको पूरी निष्ठां के साथ पूरा करना ही हमारा कर्तव्य है।

- Install Android App -

इस दौरान हंडिया शक्ति केन्द्र प्रभारी रामेश्वर रिणवा, संयोजक जय किशन धनगर, सह संयोजक सुनील वर्मा, पन्नालाल प्रजापति, अर्जून वर्मा, श्रवण नामदेव, राहुल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।