हंडिया : भारी बारिश के कारण आयुष्मान स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाला निरस्त |
हरदा / हंडिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया में आज आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाना था लेकिन भारी बारिश के चलते यह आयोजन केसिल कर दिया गया। । बी एम ओ शेलजा महाजन ने बताया कि 16 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान मेले का आयोजन होना था। लेकिन भारी बारिश के कारण उक्त आयोजन निरस्त किया जाता है। आगामी समय में इस मेले का आयोजन होगा।
हम आपको बता दे की मेले में अरविंदो चिकित्सा महाविद्यालय इंदौेर व जिला चिकित्सालय हरदा के चिकित्सा विशेषज्ञ अपरी सेवाएं देने वाले थे। । मेले प्रमुख रूप से एमड़ी मेड़िसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑख, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञो द्वारा जॉच परिक्षण कर उपचार व परामर्ष किया जाना था। लेकिन अतिवृष्टि से यह आयोजन अब आगामी तारीख में होगा।