ब्रेकिंग
Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,...

हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया में मातृ गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न

हंडिया।तहसील मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सोमवार को मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य व संकुल प्रमुख गिरीश गांगले ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दीप वंदना के साथ की।
शिशु मंदिर की इस मातृ गोष्ठी में बालविकास के विभिन्न पहलुओं एवं बालकों के सर्वांगीण विकास पर माता व परिवार की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

- Install Android App -

तथा नारी की महिमा का बखान भी किया गया और बच्चों पर मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गई।इस मौके पर श्री गांगोले ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए उपस्थित समस्त माताओं से आग्रह किया कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से बालक स्वस्थ हो,इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है।गांगोले ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों पर किसी भी तरह के कार्य के प्रति दबाव न बनाएं।
बालक कोरे कागज के समान होता है।इसका मार्गदर्शन सही से हो।इसमें मुख्य भूमिका मां की होती है।प्रधानाचार्य ने माताओं के सवालों का जवाब देते हुए शंका का समाधान भी किया और आग्रह किया कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित माताओं के मनोरंजन के लिए रस्सी खींच, चित्र बनाओ तथा कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।