ब्रेकिंग
कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल

हथेली पर सुसाइड नोट, ASI बहुत परेशान कर रहा है, इसलिए दे रहा हूं जान

मकड़ाई समाचार अशोकनगर। शहर की त्रिलोकपुरी कालोनी में रहने वाले एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कोतवाली में पदस्थ एएसआइ विनोद तिवारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मृतक ने अपने हाथ व एक कागज पर लिखा सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने लिखा कि एएसआइ उससे रुपयों की मांग कर रहा था, परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुरी कालोनी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र दांगी उम्र 26 साल पहले एक डाक्टर की गाड़ी चलाता था। कुछ से वह मजदूरी कर रहा था।

स्वजन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह भी भूपेंद्र मजदूरी करने के लिए घर से गया। भूपेंद्र के बड़े भाई राजू दांगी ने बताया कि इसके बाद कोतवाली में पदस्थ एएसआइ विनोद तिवारी ने यहां से ही उसे पकड़ लिया और मारपीट की होगी। भूपेंद्र ने सबसे छोटे वाले भाई को फोन किया और बताया था कि यह फिर पकड़ रहा है, मुझे परेशान करेगा। इसलिए मैं मर ही रहा हूं। राजू ने कहा कि एएसआइ विनोद तिवारी इससे पहले भी कई बार मेरे भाई भूपेंद्र को पकड़कर ले जा चुके हैं और उसे अलग-अलग मामलों में बंद कर दिया। इस बातचीत के बाद रात में भूपेंद्र घर नहीं लौटा। अलसुबह करीब चार बजे पुलिस ने सूचना दी कि भूपेंद्र का शव त्रिलोकपुरी कालोनी में ही रेलवे ट्रेक पर पड़ा है। उसने आत्महत्या कर ली है।

- Install Android App -

सुसाइड नोट : मैं भूपेंद्र दांगी मरने जा रहा हूं…

मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा उसने अपने हाथ पर भी सुसाइड नोट लिख रखा था। इसमें उसने लिखा है कि मैं भूपेंद्र दांगी मरने जा रहा हूं। मैं बहुत परेशान हो गया हूं। पुलिस मुझे बहुत परेशान करती है। विनोद तिवारी मुझे रोज धमकी दे रहा था कि रुपए दे दो, नहीं तो मैं तुझे बंद कर दूंगा। मैं मरने जा रहा हूं, मेरी मौत का कारण विनोद तिवारी है। पुलिस ने इस सुसाइड नोट को जांच में ले लिया है।