मकड़ाई समाचार हरदा।
हरदा जिले में सतीश गुर्जर टीम की आर्टिस्ट राधिका पिता रामचंद्र रायखेरे गुर्जर ग्राम बिल्लोद निवासी जो कि स्टोन आर्टिस्ट हैं। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट करते हुए व हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देने हेतु 9 वर्ग फिट की प्लाईवुड पर छोटे-छोटे पत्थरों से लगातार तीन दिनों तक 4-4 घंटे काम करके राम भक्त श्री हनुमान जी का पोट्रेट तैयार किया।
आर्टिस्ट राधिका ने बताया कि हनुमान जी की भक्ति को समर्पित यह उनका दूसरा आर्ट है । इससे पहले पिछली हनुमान जयंती पर भगवान श्री राम का एल्यूमीनियम के पाउडर से 12 वर्ग फीट का पोट्रेट बनाया था। वह आर्टिस्ट सतीश गुर्जर टीम में है। जिन्होंने रामजन्मभूमि अयोधया में प्रभु श्रीराम का विशाल पोर्टेट बनाया था।
राधिका 1 साल से हार्ड मटेरियल द्वारा बने पोट्रेट पर काम कर रही है जिसकी शुरुआत उन्होंने 2021 की 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी का अनाज से विशाल पोट्रेट तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद से की थी जिसके बाद से उन्होंने महाशिवरात्रि पर शंकर जी , गणेश उत्सव की शुरुआत करने वाले बाल गंगाधर तिलक जी ने गुड गवर्नेंस डे पर अटल बिहारी वाजपेई जी का पोट्रेट गिट्टी से ही बना चुकी हैं