तार फेंसिंग में बिजली का तार टूट कर फंसा, तार फेंसिंग में करंट उतरने से गई दोनों भाईयो की जान
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
हरणगांव पुलिस थाना क्षेत्र के पटरानी में सोमवार सुबह करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई,।
पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
हरणगांव थाना प्रभारी शुभम परिहार ने बताया कि सोमवार सुबह राजू पिता मदन बरेला (25 ) व उसका भाई आकाश पिता मदनलाल (23) की करंट लगने से मौत हो गई।
प्रेमनारायण मीणा के खेत में पत्ती (हिस्सेदारी) से मुंग बोये है। आज दिनांक 13.05.24 को सुबह करीब 08.30 बजे प्रेमनारायण के खेत में खाखरे के पेड़ से निकली हुए बिजली के तीन वायर में से एक वायर टुटकर तार फेंसिंग में फंसा गया। वही काम कर रहे दोनों भाईयो
राज़ू और आकाश की मृत्यु तार फेंसिंग में बिजली का करंट लगने से हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम करा कर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है उधर घटना के बाद पूरे पटरानी क्षेत्र में मातम छा गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।