ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रकार राम नेमा का समिति के पदाधिकारियों ने किया सम्मान

हरदा। ब्राह्मण समाज हरदा के नवाचार मे वृक्ष मित्रों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने हेतु प्रति शनिवार वृक्ष मित्रों का सम्मान किया गया जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने बताया कि पौधारोपण से लेकर वृक्ष बनने तक अपना तन मन धन एवं समय देकर पौधों की सेवा करने वाले वृक्ष मित्रों का सम्मान किया।

जिसमे अनूप जैन प्रमुख दयोदय गौ शाला द्वारा लगातार सामजिक संगठनों को गौ शाला परिसर मे आमंत्रित कर पौधरोपण करवा रहे है साथ हि पौधे के रखरखाव मे अपना सम्पूर्ण समय देते है।

- Install Android App -

वरिष्ठ समाज सेवी घनश्यामदास सोमानी रेवा पर्यावरण ग्रुप के माध्यम से पौधों की रखवाली के लिए जनचेतना देने वाले राजेश राजबेद्य सहित अनेक सोशल ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार करने वाले राम नेमा का स्मृति चिन्ह श्रीफल देकर सम्मान किया गया सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने समिति गठित कर जिले के वृक्ष मित्रों का समिति के माध्यम से चयन किया गया ।इसके उद्देश्य को स्पस्ट करते हुए कहा की पौधरोपण तो हम बड़ी संख्या मे करते है लेकिन पौधे देखभाल के अभाव में नष्ट हो जाते हैं ऐसे सेवा भावीयो का सम्मान कर समाज मे जनजागृति फैलाना है।संगठन के वरिष्ठो की मौजूदगी मे सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजेश जोशी द्वारा किया गया एवं आभार सचिव उदय बेलापुरकर द्वारा व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर ओपी पारासर.सुभाष पस्टारिया.हरिनाराणय जोशी.मदन व्यास.निलेश शुक्ला.प्रफुल्ल दुबे.पंकज साडिल्य. विवेक वादर राजेश दुबे संजय जोशी .दिनेश दुबे .सभी सदस्य उपस्थित रहे ।