ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

हरदा : एनएसयूआई द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क जल सेवा की गई

मकड़ाई समाचार हरदा। तपती गर्मी को देखते हुए एनएसयूआई हरदा इकाई की ओर से मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क जल सेवा किया गया। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अली ने बताया कि इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुणय का कार्य है। एनएसयूआई सदैव निस्वार्थ भाव से छात्रों के हित की लड़ाई एवं समाज की सेवा के लिए तत्पर हाजिर रहता है। एनएसयूआई की सेवा भावना जग जाहिर है। यह छात्रो के अंदर समाज सेवा के लिए तत्पर का प्रेरणा भी देता है।

- Install Android App -

इससे पूर्व भी हरदा एनएसयूआई ने मवेशियों के लिए जल सेवा प्याऊ का शुभारंभ किया था। एनएसयूआई जिला प्रवक्ता शुभम सुरमा ने कहा कि यह जल सेवा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर जारी रहेंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी उषा गोयल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव मनोज विश्नोई, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्णा विश्नोई,गणेश महोबिया, श्यामलाल गंगवाल, दिलशाद खान, अशोक राठौर, रोशन पटेल, चेतन ठाकुर, सागर भदोरिया नेल्सन एंटनी,सचिन मुकाती आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।