ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

Harda News: Sp कार्यालय में वाहन निविदा स्वीकृत होने के 4 माह बाद भी नहीं मिल रहा वर्क आर्डर, 3 बार हुई प्रक्रिया

हरदा : नर्मदापुरम के मनीष ट्रेवल्स द्वारा हरदा एसपी कार्यालय में वाहन निविदा दाखिल की गई थी। पहली बार तकनीकी कारण से निरस्त हुई वहीं दूसरी बार बाजार दर से अधिक रेट होने के कारण निविदा निरस्त की गई। तीसरी बार समिति द्वारा सहमति से 20 अगस्त को मनीष ट्रेवल्स के नाम टेंडर खुला था। नियमानुसार निविदा खुलने के 10 दिन में वर्क आर्डर दिया जाता है। लेकिन आज दिनांक तक सम्बंधित के पास कोई सूचना नहीं है। मनीष ट्रेवल्स के लिखे पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया। पत्र लेखक ने कार्यालय द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को महत्व देने का जिक्र किया है।

सूत्रों की माने तो जो टेंडर बोलेरो वाहन के लिए होते हैं बाद में विभाग इनसे स्कार्पियो या इनोवा की मांग करता है। इधर बिना टेंडर की गाड़ी विभाग में चलने व उसका भुगतान होने की चर्चा है।

◆ क्या लिखा पत्र में –

प्रति

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय। कार्यालय हरदा।

विषय: वाहन निविदा के सबंध में।

महोदय जी

उपरोक्त विषय के संदर्भ में मेसर्स मनीष ट्रेवल्स द्वारा आपके कार्यालय में वाहन किराये हेतु निविदा डाली। इस सबंध में निविदा तीन बार की गई। तीनों बार निविदा मनीष ट्रेवल्स की हुई। परतु निविदा दोनो बार निरस्त की गई। निविदा निरस्त करने का कारण निम्न है-

1. प्रथम निविदा कार्यालय की तकनीकी गलती के कारण निरस्त की गई।

2. दूसरी निविदा प्रस्तावित वित्तीय दरे बाजार दर से अधिक होने के कारण निरस्त की गई।

- Install Android App -

3. पुन तीसरी निविदा निकाली जिसमे मनीष ट्रेवल्स की वित्तीय दर समिति द्वारा स्वीकृत की गई। जो दिनांक 20.08.2023 को स्वीकृत हुई।

महोदय से निवेदन है कि निविदा स्वीकृत होने की दिनांक से आज दिनांक तक वाहन का वर्क आर्डर नहीं दिया गया है। कृपया देरी होने का स्पष्ट कारण देने की कृपा करें। इस प्रक्रिया में ऐसा महसूस होता है कि कार्यालय द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को महत्व दिया जा रहा है। नियमानुसार निविदा खुलने के 10 दिनों के अंदर वर्क आर्डर दिया जाना चाहिये।

कृपया तीन दिनों के अंदर निविदा संबंधित आदेश की कार्यवाही की जानकारी प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

प्रतिलिपी-

1 पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन नर्मदापुरम। 2 उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन नर्मदापुरम।

दिनाक 04 10:2023

भवदीय
मनीष ट्रेवल्स

नर्मदापुरम मोबा 7000690047

◆ क्या कहना है इनका

इस संबंध में हरदा एडिशनल एसपी आर डी प्रजापति से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं निविदा संबंधी जानकारी पता करके ही बता पाऊंगा। इसको दिखवाते हैं ।