हरदा ; मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के शहरी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वार्ड चौपाल का आयोजन जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शनिवार को हरदा के वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 के लिये मानपुरा स्कूल परिसर में आयोजित वार्ड चौपाल में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती कमेड़िया, सांसद प्रतिनिधि श्री राजू कमेड़िया, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, पार्षदगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
वार्ड चौपाल के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने तरन्नुम खान पत्नी जाहिद खान को 2 लाख 6 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत भगवानदास चौहान एवं महेंद्र शर्मा को 20- 20 हजार रुपये, शिवनारायण मोरे व सतीश मुरलिया को 10-10 हजार रुपये तथा अकिल खान को 50 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। इसके अलावा नेहा कलपेरे तथा प्रभास डिशोरे को खाद्यान्न पर्ची एवं 9 आवेदकों को जाति प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।