ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा : कलेक्टर श्री गुप्ता ने टिमरनी में धान उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

मकड़ाई समाचार हरदा। गुरूवार को कलेक्टर संजय गुप्ता ने टिमरनी में गीता वेयर हाउस पर तजपुरा सहकारी समिति द्वारा संचालित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि उपार्जन के दौरान कृषको को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि केंद्र पर तौल व्यवस्था इस प्रकार हों कि किसी भी कृषक को अपनी उपज विक्रय में अधिक समय न लगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि उपार्जन के लिये आने वाली धान की गुणवत्ता भी अच्छी हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि लिंकिंग से नियमानुसार वसूली करें, इस संबंध में कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपार्जन केंद्र पर उपस्थित कृषको से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग बासुदेव भदौरिया तथा जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके भी मौजूद थे।