मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार को हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर खेतों की बिजली कटोती दिन में प्रातः 10 बजे के किए जाने की मांग की गई। हरदा पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले में किसानों की गेहँू व चने की फसल पक कर सूख चुकी है एवं ग्रीष्म ऋतु भी लगभग प्रारंभ हो चुकी है, जिसके कारण धूप तेज होने लगी है। जिससे की अगजनी का खतरा बना रहता है। इस हेतु खेतो की बिजली कटौती कार्य प्रातः 10 बजे के बाद किया जावे एवं शाम का बिजली उपलब्ध कराई जावे। अतः अनुरोध है किसान भाईयों के हित को दृष्टिगत रखते हुए उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे।
ब्रेकिंग