ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा गुप्तेश्वर मंदिर संत निवास पर केदारनाथ से मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ सम्पन्न

मकड़ाई समाचार हरदा ; 
प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 5 नवंबर केदारनाथ दौरा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम गुप्तेश्वर मंदिर हरदा में आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा , खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन , महामंत्री देवीसिंह सांखला मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर , गोलू राजपूत ,विजय पटेल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी , पार्षद उपस्थित रहें ।

- Install Android App -

इस अवसर पर आलोक गोयल ,अशोक जैन मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार सांखला, राजेश वर्मा, लोकेश मराठा, बलराम काले, हरि ओम धनगर ,विष्णु ठाकुर ,महेश आंजने ,,मनसुख लोहाना ,कैलाश कुचबंदिया, रवि बेनीवाल ,रामदेवरे, संदीप राठौर, संतोष किरावर, कपिल यादव ,मनोज महलवार ,दीपक सोनी, सुधीर मिश्रा, विक्रांत अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दीपक नेमा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा द्वारा दी गई।