ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान शुरू

मकड़ाई समाचार हरदा। म.प्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया। जिला कांग्रेस सदयस्ता अभियान 01 नवम्बर से 31 मार्च तक सम्पूर्ण जिले में गाँव गाँव, हर मतदान केंद्र पर सक्रियता से चलाकर हर वर्ग को कांग्रेस के पक्ष में जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत नवीन सदस्य बनाये गए।

- Install Android App -

इस अवसर पर कांग्रेसजनों को  संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली से आमजन में निराशा व रोष का वातावरण है, आमजन बहुत ही उम्मीद व आशाभरी नजरो से कांग्रेस की ओर देख रहा है ऐसे में हमारा दायित्व ओर बढ़ जाता है कि हम कांग्रेस सदयस्ता अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस के पक्ष में जोड़े ओर संगठन को मजबूती प्रदान करे। श्री पटेल ने कहा कि देश व प्रदेश को बचाना है तो सभी वर्गों को एकजुट व् संगठित होकर कांग्रेस का हाथ थामकर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। ओम पटेल ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को बचाया जा सकता है। सभी आमजन मिलकर कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले कर सदस्यता अभियान को सफल बानए। कांग्रेस परिवार सभी नवीन सदस्यों का स्वागत वंदन अभिनन्दन है जो भी आमजन कांग्रेस की सदस्यता लेना चाहे तो जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में संपर्क करे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक नेगी, नरेंद्र पालीवाल, युसूफ बाबा, अशोक पटेल गोविन्द व्यास, शंकर सोलंकी, इकवाल अहमद, आदित्य गार्गव, आम़िर पटेल, सुरेन्द्र सराफ, संजय अग्रवाल, सुनील कचबैदडी, सुरेश, बालकृष्ण मंगुल्ले, महेश राठौर, रामपाल सिंह राजपूत, रामभरोष काका संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।