हरदा | जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम नांदरा निवासी श्री रामदीन ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया को आवेदन दिया, जिस पर श्री सिसोनिया ने तहसीलदार हंडिया को सीमांकन कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में श्री अशोक पिता रामदीन जाट ने सीईओ श्री सिसोनिया को अपने स्वामित्व की भूमि का नक्शा दुरूस्त करने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को प्रकरण की जांच कर नक्शा दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग