मकड़ाई समाचार हरदा। महर्षि विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में हरदा ब्लॉक के सभी प्राईवेट स्कूलो की मीटिंग जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई। इस दौरान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम नवागत जिला शिक्षा अधिकारी एलएल प्रजापति का सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर के संस्थापक दीपक सिंह राजपूत एवं नरेंद्र तोमर, नितिन नेगी द्वारा शाल श्रीफल देकर देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन हरदा जिला अध्यक्ष नवीन पांडे ने किया मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी ने शेष रही मैपिंग को तत्काल करने के निर्देश दिए साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जो नामांकन कम हुए हैं उसकी समीक्षा की। एवं 19-20 और 20- 21 की प्राइवेट स्कूल द्वारा ली जाने वाली फीस को ऑनलाइन करने में जो तकनीकी समस्या आ रही है, उनका निराकरण किया और जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एल प्रजापति ने बताया कि विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों कोविड-19 का टीका सत प्रतिशत लगाया जाना चाहिए एवं विद्यालय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के बालक/बालिकाओं को एवं बालक/ बालिकाओं के माता-पिता को भी टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। इस दौरान जिले के लगभग 45 स्कूल संचालक उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग