मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार को हरदा जिलें 65 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.एस कुषवाह ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय हरदा, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सप्ताह में सातो दिन कोरोना का टीकाकरण किया जावेगा।
एवं नियमित टीकाकरण सत्र (मंगलवार एवं शुक्रवार) को आयोजित किये जायेगे।
जिले के सभी आमजन से जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील है कि- जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीषील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वंय को कोविड महामारी से बवाच का सुरक्षा कवच धारण करें।
हरदा शहरी क्षेत्र में -05
1.कृषि उपज मंडी हरदा ,2.नगरपालिका हरदा,3. जैसानी चौक हरदा, 4.जिला चिकित्सालय हरदा, 5.जिला
न्यायालय हरदा।
विकासखंड खिरकिया में- 17
1. सामु. स्वा.केन्द्र खिरकिया, 2.कृषि उपज मंडी खिरकिया, 03. नगर परलिका खिरकिया, 04. मोरगडी, 05. ग्राम सारसूद, 06.ढोलगांव खुर्द, 07. जटपुरा, 08. गहनाढाना, 09. झांझरी, 10. खमलाय, 11. बडनगर भागपुरा, 12. कानपुरा, 13.सामु स्वा.केन्द्र सिराली, 14. धूपकरण, 15. मुण्डासेल, 16. रतनपुर, 17.भटपुरा।
विकासखंड टिमरनी में – 25
1. सामु.स्वा.केन्द्र टिमरनी, 2.प्राथ.स्वा.केन्द्र रहटगांव, 3.प्राथ.स्वा.केन्द्र नौसर, 4. उपस्वास्थ्य केंद्र चौकडी 05. उपस्वास्थ्य केंद्र नयापुरा, 06. उपस्वास्थ्य केंद्र करताना, 07. उपस्वास्थ्य केंद्र छीपानेर, 08. उपस्वास्थ्य केंद्र तजपुरा, 09. उपस्वास्थ्य केंद्र चारखेडा, 10. उपस्वास्थ्य केंद्र छिदगांव मेंल, 11. उपस्वास्थ्य केंद्र सोडलपुर, 12. उपस्वास्थ्य केंद्र उंद्राकच्छ, 13. उपस्वास्थ्य केंद्र मनिया खेडी, 14. उपस्वास्थ्य केंद्र टेमागांव, 15. उपस्वास्थ्य केंद्र आलमपुर, 16. उपस्वास्थ्य केंद्र नजरपुरा, 17. उपस्वास्थ्य केंद्र सिंगनपुर, 18. उपस्वास्थ्य केंद्र बडवानी, 19. उपस्वास्थ्य केंद्र बोथी, 20. उपस्वास्थ्य केंद्र बोरी, 21. उपस्वास्थ्य केंद्र चंद्रखाल, 22. उपस्वास्थ्य केंद्र राजाबरारी, 23. उपस्वास्थ्य केंद्र बोरपानी, 24. उपस्वास्थ्य केंद्र लोधीढाना, 25. उपस्वास्थ्य केंद्र कचनार।
विकासखंड हंडिया में- 18
1. ग्राम पंचायत हंडिया, 2. शालाभवन रेलवा, 03. शालाभवन डगावाषंकर, 04.शालाभवन बालागांव, 05. शालाभवन रोलगांव, 06.ग्राम पंचायत गाहाल, 07.शालाभवन सुखरास, 08. प्राथमि स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई, 09 शालाभवन रूपी परेटिया, 10. ग्राम पंचायत रिजगांव, 11.शालाभवन भादूगांव, 12.शालाभवन हीरापुर, 13. शालाभवन मगरधा, 14. उपस्वास्थ्य केंद्र भुन्नास, 15.शालाभवन नयापुरा, 16. शालाभवन पलासनेर, 17. शालाभवन अपगांव कला, 18. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसनगांव