ब्रेकिंग
हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही

हरदा : जिलें में आज 78 स्थानो पर  कोरोना का टीका लगाया जावेगा

मकड़ाई समाचार हरदा: जिलें में 78 स्थानो पर  कोरोना का टीका लगाया जावेगा।
जिले के सभी आमजन से जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने  अपील है कि- जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीषील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वंय को कोविड महामारी से बवाच का सुरक्षा कवच धारण करें।

हरदा शहरी क्षेत्र में -05
1. 1.कृषि उपज मंडी हरदा, 2.नगर पालिका हरदा, 3.जैसानी चौक हरदा 4.जिला चिकित्सालय हरदा, 5.शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।
विकासखंड खिरकिया में-27
1. सामुस्वा.केन्द्र खिरकिया, 2.विष्णु राजौरिया कॉलेज खिरकिया, 03.वार्ड न. 09 ऑगनवाडी केन्द्र खिरकिया 04. वार्ड न. 10 ऑगनवाडी केन्द्र खिरकिया, 5. ऑगनवाडी केन्द्र धनवाडा, 6. ऑगनवाडी केन्द्र चौकडी, 7. ऑगनवाडी केन्द्र चारूवा, 8. ऑगनवाडी केन्द्र पडवा, 9. ऑगनवाडी केन्द्र पोखरनी, 10. ऑगनवाडी केन्द्र बारंगी, 11. ऑगनवाडी केन्द्र मांदला, 12 ऑगनवाडी केन्द्र पिपल्या भारत, 13. ऑगनवाडी केन्द्र डाब्या, 14. ऑगनवाडी केन्द्र हसनपुरा, 15. ऑगनवाडी केन्द्र टेमलावाडी माल, 16. ऑगनवाडी केन्द्र मोरगढी, 17. ऑगनवाडी केन्द्र अजरूद रैयत, 18. ऑगनवाडी केन्द्र जटपुरा, 19.सामु.स्वा.केन्द्र सिराली, 20. ऑगनवाडी केन्द्र सिराली, 21. ऑगनवाडी केन्द्र रहटाकला, 22. ऑगनवाडी केन्द्र जिनवानियां, 23. ऑगनवाडी केन्द्र महेन्द्रगांव, 24. ऑगनवाडी केन्द्र गोमगांव, 25. ऑगनवाडी केन्द्र बैडियाकला, 26़. ऑगनवाडी केन्द्र आमाखाल, 27. ऑगनवाडी केन्द्र भगवानपुरा।

- Install Android App -

विकासखंड टिमरनी में -25
1.सामु.स्वा.केन्द्र टिमरनी, 2.नीलामी डीपो टिमरनी, 3. प्राथ.स्वा.केन्द्र नौसर, 4.करताना, 5. पोखरनी, 6.धौलपुरखुर्द,7.तजपुरा, 8.छीपानेर, 9.निमाचाखुर्द, 10.रायबोर, 11.उन्द्राकच्छ, 12.सोहागपुर, 13.सोडलपुर, 14.पानतलाई, 15.डोलरिया, 16. सामु.भवन शीतला माता मंदिर के पास रहटगांव, 17.छीरपुरा, 18.छिदगांवतमोली, 19.खमगांव, 20.टेमरूबहार, 21.पाण्डरमाटी, 22.बडवानी, 23.कचनार, 24.मालेगांव, 25.प्राथ.स्वा.केन्द्र रहटगांव।
विकासखंड हंडिया में-21

1.गा्रम पंचायत हंडिया,2.सोनखेडी, 3.नयापुरा, 4.रातातलाई, 5.खेडा, 6.बैडी, 7.अबगांवकला, 8.रिजगांव, 9.बिछौला, 10.नीमगांव, 11.प्राथ.स्वा.केन्द्र रन्हाईकला, 12.कमताडा, 13.खामापडवा, 14.भुन्नास, 15.भुवनखेडी, 16.झाडपा, 17.मगरधा, 18.बालागांव, 19.अबगांवखुर्द, 20.प्राथ.स्वा.केन्द्र मसनगांव, 21.सोनतलाई।