ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

हरदा : नवागत कलेक्टर वर्मा का अजाक्स संगठन ने किया स्वागत !

हरदा| जिले के  18 वें कलेक्टर अनुराग वर्मा का स्वागत अजाक्स संगठन द्वारा किया गया। अजाक्स संगठन के पदाधिकारी व सदस्य जिला कार्यालय पहुचें व हरदा कलेक्टर बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत व सम्मान किया। साथ ही रंगपंचमी पर स्थानीय अवकाश नहीं होने के सम्बंध अवगत कराया जाकर अवकाश घोषित किये जाने का निवेदन किया गया, जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल स्थानीय  अवकाश घोषित किये जाने के आदेश दिए जाने पर उनका आभार माना व उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर अजाक्स महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सीमा निराला, आकाश जिलाध्यक्ष राजकुमार मसकोले, डॉ. प्रेमनारायण इवने, रामचंद्र सावरे, सुभाष मसकोले, बालाराम आहके,अनिता प्रधान, बेलसिंह मेहता, कालूराम वर्मा, सुरेश धूर्बे, कमलेश खरे, पवन विरहा के साथ ही अजाक्स व आकाश के अन्य सदस्यगण उपस्थिति थे।