मकड़ाई समाचार टिमरनी। इंदौर- बैतूल नेशनल हाइवे 59 ए पर साईं बाबा मंदिर के पास मंगलवार रात 8 बजे दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि वैभव घाड़गे (23) व महेश बडरे (26) निवासी इंदौर सिवनी मालवा के ग्राम कोलगांव में शादी में शामिल होने गए थे। लौटते समय मंदिर के पास आमने-सामने मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई। जिसमें वैभव व महेश दोनों चचेरे भाइयों को सिर एवं मुंह में चोटें आईं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार विकास पिता कन्हैयालाल (17) व सलमान पिता वासिर खान (18) निवासी चारखेड़ा का पैर फैक्चर हो गया। चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज देने के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। यहां पर डॉक्टर ने घायल वैभव व महेश को इलाज देने के बाद इंदौर रैफर किया।
ब्रेकिंग