मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम लोलागरा में एक युवक अबैध रूप से फटाखा रखकर बेच रहा था। सिराली पुलिस को जानकारी लगते ही। पुलिस टीम गॉव पहुची और युवक के घर में रखा अबैध फटाखा जप्त कर कार्यवाही की। पुलिस ने धारा 286 विस्फोटक 98 अधिनियम के तहत आरोपी व्यक्ति संतोष पिता मांगीलाल राजपूत उम्र 51 वर्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हॉट बाजार में भी मनमर्जी से चल रही दुकाने
जिले में कई जगह एक लायसेंस पर भी दो जगह दुकाने संचालित हो रही है। वही हरदा टिमरनी रहटगॉव, हंडिया खिरकिया में भी प्रशासन द्वारा आवंटित दुकानों के अलावा कुछ फटाखा व्यापारी नियम विरुद्ध तरिके से लायसेंस की फ़ोटो कॉपी करवाकर गॉव गॉव हॉट बाजार जाकर दुकाने लगा रहे है। पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, एसडीएम व जिम्मेदार अधिकारियो को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में कोई अनहोनी की घटना न घटे। जिला प्रशासन को चाहिये कि पूर्व में सिराली ओर हरदा में फटाखो से बड़ी जनहानि की घटना घट चुकी है।