मकड़ाई समाचार हरदा। रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रखाल में और खातेगांव तहसील के मचवास में सोमवार को मोटरसाइकिल हादसों में दो युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया सूरज पिता हरिराम कोरक (40) निवासी चंद्रखाल मोटरसाइकिल से गांव से मजदूरी करने हरदा के पास भुन्नास गांव आ रहा था। इसी दौरान चंद्रखाल गांव के बाहर सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे संजीवनी 108 की मदद से टिमरनी अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया।
ब्रेकिंग