ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा : पंजा रेसलिंग मे प्रथम स्थान सूरज बाई, द्वितीय रक्षा मल्हारे, तृतीय कोकिला बाई काजवे,

लोक सभा चुनाव मे सभी करें मताधिकार का प्रयोग

60 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओ ने सिर पर घूंघट डालकर लगाई दौड़

खेल के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे है – अनिल मल्हारे

हरदा। करिबी ग्राम छिदगांव तमोली मे कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करना जिससे अपने हुनर का प्रर्दशन कर सके कार्यक्रम मे महिलाओ ने सिंगाजी के भजन गाए और महिलाओ ने नृत्य किया साथ ही कार्यक्रम मे महिलाओ को खेल भी खिलाया गया। रस्सी कूद,चम्मच दौड़,100 मिटर दौड़, पंजा रेसलिंग, कुर्सी दौड़, तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष व कराटे कोच अनिल मल्हारे ने बताया की महिलाएं घूंघट की आड़ में ही खेल खेलती रहीं सर पर घूंघट की आड़ के साथ महिलाओं की दौड़ में कोई नंगे पैर दौड़ा तो कोई चप्पल पहनकर लेकिन इस बात का ख्याल रखा कि सिर का पल्लू कहीं न गिरे। इस दौरान देवरानी, जेठानी ने एक साथ दौड़ लगाई और पंजा रेसलिंग मे अंतिम दौर मे माँ बेटी का महा मुकाबला हुआ यह अनूठी प्रतियोगिता कही ना कही महिलाओ के आत्मविश्वास मे वृद्धि करेगा। महिलाओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल खेला विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को ट्राफी पुष्प देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने बताया कि हमें यह खेल खेलने से हमारे बचपन के दिन याद आए महिलाओ ने कार्यक्रम की प्रशंसा की आगे भी इसी तरह आयोजन करने की मांग की।भजन गायक सुशील बाई,

*कुर्सी दौड़* मे प्रथम स्थान सूरज बाई मल्हारे, द्वितीय आयुषी मल्हारे, तृतीय पार्वती बाई मल्हारे,

*रस्सी कूद मे* प्रथम स्थान पर रेखा बाई मल्हारे, द्वितीय सूरज बाई मल्हारे, तृतीय लक्ष्मी बाई,

- Install Android App -

पंजा रेसलिंग मे प्रथम स्थान सूरज बाई, द्वितीय रक्षा मल्हारे, तृतीय कोकिला बाई काजवे,

100 मीटर दौड़ मे* प्रथम कोकिला बाई काजवे,द्वितीय आयुषी मल्हारे, तृतीय स्थान संक्रांति बाई,

चम्मच दौड़* प्रथन स्थान कोकिला बाई काजवे,द्वितीयआयुषी मल्हारे, तृतीय पार्वती बाई मल्हारे

इन विजेता महिलाओ को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अंत मे सभी को स्वलपाहार दिया और सभी महिलाओ से अपील की आने वाले चुनाव मे आप सभी मतदातन अवश्य करें। इस कार्यक्रम मे ग्राम के युवा सरपंच उत्तम सिंह राजपूत और तिनका सामाजिक संस्था का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी,सचिव मना मंडलेकर मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य अनिता बाई मालवीय जिज्ञासा ओंनकर, अंजलि वर्मा,अनिल मल्हारे,लीला बाई, कृष्णा बाई, तारा बाई,आदर्श, गणेश, अमित लक्की सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।