हरदा : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में निवासरत कर्मियों के आवासों में कराए गए मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण
कर्मियों के परिवारजनों ने कार्य से संतुष्टि जाहिर करते हुए पुलिस कप्तान को दिया धन्यवाद”
मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस लाइन (इंदौर रोड) में निवासरत अधिकारी/कर्मचारियों के परिवारजनों द्वारा पूर्व में बताई गई आवास संबंधी एवं सामूहिक समस्याओं के निराकरण हेतु रक्षित निरीक्षक एवं प्रबंधन टीम को सौपे गए कार्यों का स्वयं निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कुछ दिवस पूर्व ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में निवासरत परिवार जनों की मकान संबंधी एवं सामूहिक समस्याओं को सुना गया था। जिसमें पुलिस परिवारों द्वारा मूलतः क्वार्टर के खिड़की- दरवाजे क्षतिग्रस्त होना, दीवार में क्रैक होना, नियमित साफ-सफाई न हो पाना, कुछ स्ट्रीट लाइट खराब होना, नियमित कचरा गाड़ी ना आना, रोड पर पानी का भराव, घरों के पीछे पानी जमा होना, सीवेज टैंक में प्रॉब्लम इत्यादि समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी गईं थीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, नगर पालिका से एस. के. बोहरे ,पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंजीनियर प्रदीप यादव, सूबेदार वर्षा गौर व अर्जुन वास्केल एवं पुलिस लाइन की समस्त प्रबंधक टीम को 15 दिवस के भीतर समस्या का यथासंभव निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था एवं सभी परिवार जनों को समाधान हेतु आश्वस्त किया गया था। साथ ही उक्त कार्यो के मूल्यांकन हेतु कुछ दिवस पश्चात ही समीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आश्वासन पुलिस परिवारजनों को दिया गया था। आज इसी तारतम्य में उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवास में कराए गए मरम्मत कार्यों जैसे- लगाए गए नवीन खिड़की- दरवाजों, दीवारो/छत व सीवेज टैंक की मरम्मत, सड़कों पर कराए गए पेच वर्क आदि की गुणवत्ता को जांचा एवं पुलिसकर्मी के परिवार से भी जाना कि क्या वे कराए गए कार्यों से संतुष्ट है अथवा नहीं, सभी कर्मियों एवं परिवारजनों ने संतुष्टि जाहिर की एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से किए गए समस्या समाधान के लिए उन्हें एवं संपूर्ण प्रबंधन टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।